चेतन शर्मा के बड़े खुलासों के बीच, टीम इंडिया ने लगाई तीनों प्रारूपों में नंबर 1 की कुर्सी पर छलांग

नागपुर टेस्ट मैच को जीतकर भारत की टेस्ट रैंकिग में भी सुधार हुआ है। 

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर लिया है। बता दें आज से करीब दो महीनों पहले मैन इन ब्लू ने टी-20 क्रिकेट में नबर 1 की कुर्सी हासिल की थी। तो वहीं वनडे में न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया करने के बाद भारत ने वनडे रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल किया था।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से विशाल जीत दर्ज करने के बाद भारत ने टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि ताजा आईसीसी रैंकिंग में भारत के टेस्ट में 155 रेटिंग पाॅइंट, वनडे में 114 रेटिंग पाॅइंट और टी-20 में 267 रेटिंग पाॅइंट हैं।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

बता दें कि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी के तीनों प्रारूपों में पहला स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि इससे पहले महेंद्र सिहं धोनी की कप्तानी में भारत ने  क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (नवंबर 2009 टेस्ट, वनडे जनवरी 2013 और टी-20 मार्च 2014) में पहला स्थान हासिल किया था। लेकिन ये सभी कीर्तिमान भारत ने अलग-अलग साल हासिल किए थे।

लेकिन इस बार भारत ने एक ही समय पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरी तरफ इस कारनामे का श्रेय रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पांड्या को भी जाना चाहिए, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की टी-20 कमान संभाल रहे हैं।

साथ ही आपको टीम इंडिया के बारे में बताएं तो वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। नागुपर में हुए पहले टेस्ट मैच को जीतकर भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है और अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा।

Advertisement