भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, दमदार दिखी रोहित की कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप, दमदार दिखी रोहित की कप्तानी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 265 रन।

Indian Team. (Photo Source: BCCI)
Indian Team. (Photo Source: BCCI)

विराट कोहली की जगह वनडे और टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से रोहित शर्मा का आगाज शानदार रहा। भारतीय टीम का नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने एक टी-20 और एक वनडे सीरीज खेली और दोनों में ही विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला गया।

इस मैच में टीम इंडिया ने 96 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है। मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, इस मैच में टीम इंडिया जहां चार बदलाव के साथ उतरी थी वहीं वेस्टइंडीज में भी एक बदलाव देखने को मिला।

इस मैच में भी फ्लॉप रहा टीम इंडिया का टॉप आर्डर

मैच में श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतकों की मदद से भारतीय टीम की पारी 265 रन पर ऑलआउट हुई। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही। अल्‍जारी जोसेफ ने चौथे ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया। रोहित ने 13 जबकि विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद शिखर धवन (10) को स्मिथ ने होल्‍डर के हाथों कैच आउट करा दिया।

इसके बाद कोविड से उबरने के बाद पहला मैच खेल रहे अय्यर (111 गेंदों पर 80 रन, नौ चौके) और पंत (54 गेंदों पर 56 रन, छह चौके, एक छक्का) ने चौथे विकेट के लिये 110 रन जोड़कर भारतीय पारी संभाली। दीपक चाहर (38 गेंदों पर 38 रन, चार चौके, दो छक्के) ने फिर से बल्लेबाजी में कमाल दिखाया जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 34 गेंदों पर 33 रन का योगदान दिया जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल है।

भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाए कैरेबियाई बल्लेबाज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शाई होप 5 और ब्रेंडन किंग 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शमराह ब्रूक्स बिना खाता खोले चलते बने। डैरेन ब्रावो क्रीज पर आकर शुरुआत  में कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए लेकिन वह भी 20 रन बनाकर चलते बने। निकोलस पूरन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और वह 34 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।

और देखते ही देखते वेस्टइंडीज 76 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। ओडियन स्मिथ भी तेजी से 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 38वें ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके। वहीं वापसी कर रहे कुलदीप यादव और दीपक चाहर को 2-2 विकेट मिले।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp