क्या सच में राजस्थान के क्रिकेट टूर्नामेंट में तालिबान क्लब खेल रहा है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या सच में राजस्थान के क्रिकेट टूर्नामेंट में तालिबान क्लब खेल रहा है?

क्लब के नाम को लेकर आयोजकों ने मांगी माफी।

Stadium. (Photo Source: Twitter)
Stadium. (Photo Source: Twitter)

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई, इस बीच अफगानिस्तान में हर चीज प्रभावित हो रही है। इसी कड़ी में क्रिकेट सहित बाकी खेलों का भी अभी कुछ अता-पता नहीं है, वहीं हाल ही में अफगानिस्तान का पाकिस्तान दौरा भी रद्द कर दिया गया है। इस बीच भारत के राजस्थान प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

क्रिकेट टूर्नामेंट में तालिबान क्लब खेल रहा है?

दरअसल, राजस्थान के अलग-अलग जिलों में छोटे-छोटे क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाते हैं, जिसमें कई टीमें भाग लेती हैं। जिनके नाम भी बड़े अजब-गजब होते हैं, अब ऐसी ही एक टीम के नाम पर हर जगह बवाल मच गया है, जिसका कनेक्शन सीधे तालिबान शब्द से है। साथ ही अब इस टीम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

*राजस्थान के जैसलमेर में चल रहा है एक क्रिकेट टूर्नामेंट।
*जिसमें एक टीम का नाम रखा गया था ‘तालिबान क्लब’
*क्लब के नाम को लेकर आयोजकों ने मांगी माफी।
*साथ ही क्लब को टूर्नामेंट से निकालकर बैन भी कर दिया गया है।

क्यों रद्द हुई अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीरीज?

अफगानिस्तान के लिए फिलहाल कुछ भी बोलना मुश्किल होगा, इस बीच वहां के क्रिकेट फैन्स को एक बड़ा झटका लगा है। जहां अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सितंबर की शुरुआत में होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। साथ ही इस सीरीज को लेकर एक और अपडेट आई है, जिसके तहत अब इस वनडे सीरीज का शेड्यूल साल 2022 में फिर से तय किया जाएगा।

*खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया।
*पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी।
*ये वनडे सीरीज 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर चल रही वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा थी।
*स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपने देश को लेकर कर रहे हैं लगातार ट्वीट।

close whatsapp