क्या लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में भी भिड़ गए थे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी?

लॉन्ग रूम में दोनों टीमों के खिलाड़ी हो गए थे आमने-सामने।

Advertisement

Virat Kohli and James Anderson. (Photo by Eddie Keogh/Getty Images)

भारत-इंग्लैंड के बीच कई शानदार टेस्ट मैच हुए हैं, लेकिन हाल ही में दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर हुए टेस्ट मैच को शायद ही कोई भूल पाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत अपने नाम की थी, वहीं लॉर्ड्स के इस मैदान पर खिलाड़ियों में जमकर जुबानी जंग हुई थी। अब इसी जुबानी जंग को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में क्या हुआ?

क्रिकेट जगत का हर खिलाड़ी लॉर्ड्स के मैदान पर एक बार खेलने का सपना देखता है क्योंकि इस मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है। लेकिन पिछले दिनों ये मैदान खिलाड़ियों की लड़ाई को लेकर सुर्खियां बटोर रहा था। इस लड़ाई में टीम इंडिया के कप्तान से लेकर मेजबान टीम के कप्तान सहित कई खिलाड़ी शामिल थे। लॉर्ड्स टेस्ट एक भी दिन बिना तू-तू-मैं-मैं के खत्म नहीं हुआ।

*एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग रूम में दोनों टीमों के खिलाड़ी हो गए थे आमने-सामने।
*लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में कप्तान कोहली और कप्तान रूट में जमकर हुई थी बहस।
*आपको बता दें कि मुकाबले के दौरान कई खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ गए थे।
*कोरोना नियमों के चलते लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम को रखा गया था खाली।

दूसरे टेस्ट में क्या-क्या हुआ था?

भारत-इंग्लैंड के बीच इस वक्त 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मैच आज शुरू हो चुका है। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने 151 रनों से अपने नाम किया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई थी। इस मैच के दौरान कई खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद क्रिकेट दिग्गजों की अलग-अलग राय सुनने को मिली थी।

Advertisement