ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के साथ रैंकिंग में पहुंची भारतीय टीम इस स्थान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के साथ रैंकिंग में पहुंची भारतीय टीम इस स्थान पर

भारतीय टीम को एक अंक का इजाफा हुआ है और वो 268 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड 261 पॉइंट्स के साथ हैं।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की MRF टायर्स ICC पुरुष टी-20 टीम रैंकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बता दें, तीसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने 1 गेंद रहते ही इस मुकाबले को अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव (69 रन) और विराट कोहली (63 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम किया। भारत को सीरीज जीतने के बाद उनकी टी-20 टीम रैंकिंग में इजाफा हुआ है।

भारतीय टीम को एक अंक का इजाफा हुआ है और वो 268 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड 261 पॉइंट्स के साथ हैं।

ये रही नवीनतम पुरुष टी-20 रैंकिंग:

क्रम संख्या टीम मैच अंक रेटिंग अंक
1 भारत 52 13,939 268
2  इंग्लैंड 38 9,936 261
3  साउथ अफ्रीका 34 8,787 258
4  पाकिस्तान 40 10,328 258
5  न्यूजीलैंड 38 9,594 252
6  ऑस्ट्रेलिया 39 9,761 250
7  वेस्टइंडीज 46 11,093 241
8  श्रीलंका 42 9,964 237
9  बांग्लादेश 41 9,168 224
10  अफगानिस्तान 27 5,919 219

चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

बता दें, जहां एक तरफ भारत ने 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मुकाबले में 3 रन से मात देकर 7 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 67 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 88 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 14 रन पर उनके 3 विकेट गिर गए। हालांकि इसके बाद बेन डकेत (33 रन) और हैरी ब्रूक (34 रन) ने टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की लेकिन आखिर में वो 3 रन से मुकाबला हार गई। पाक की ओर से स्पिनर मोहम्मद नवाज और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके।

अभी तक दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीत लिए हैं और अभी भी तीन मुकाबले और खेलने बचे हैं। दोनों ही टीमें इन तीनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगी और इसके बाद दोनों टीमें ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। बता दें, बचे हुए तीन टी-20 मुकाबले लोहार में खेले जाएंगे।

close whatsapp