महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास के पहले हम उनकी जगह लेने वाले विकेटकीपरों को कर रहे तैयार – एमएसके प्रसाद

Advertisement

MS Dhoni. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फिर से एक बयान जारी करते ही कहा कि वह लिमिटेड ओवर के अभी भी इस देश में सबसे शानदार विकेटकीपर है लेकिन वह युवा विकेटकीपरों के लिए एक पूल तैयार कर रहे है भारत की ए टीम में मिले मौकों को भुना सके.

Advertisement
Advertisement

मंगलवार को बेंगलुरु में प्रेस से बात करते हुए प्रसाद ने भारत के आने वाले दौरों के लिए टीम का चयन करते समय कहा कि उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को निकाला है जो भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी की जगह 2019 के विश्वकप के बाद ले सकते है जब वह सन्यास ले सकते है.

महेंद्र सिंह धोनी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी-20 दोनों में जगह दी गयीं है जो 3 जुलाई से शुरू होगा. इस समय धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए धोनी ने इस सीजन में अब 360 रन बना चुके है जिसमें 3 अर्धशतक सहित 27 छक्के शामिल वो भी सिर्फ 10 मैच में. धोनी के अलावा दिनेश कार्तिक को भी लिमिटेड ओवर के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है.

बीसीसीआई कर रही युवा विकेटकीपरों को तैयार

बीसीसीआई आने भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास तक उनकी जगह लेने वाले विकेटकीपर तैयार करना चाहती है और इस रेस में सबसे आगे ऋषभ पंत और संजू सैमसन है जिन्हें भारत की ए टीम में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली ट्राई सीरीज के जगह मिली है. इसके अलावा आंध्रा के युवा विकेटकीपर श्रीकर भारत भी इंग्लैंड में चार दिन के मैच के लिए भारत ए टीम के लिए चुके गयें है.

एमएसके प्रसाद का एक बयान आईबी टाइम्स के अनुसार “धोनी इस समय काफी शानदार कर रहे है . हमने जरुर निदाहस ट्राफी में दिनेश कार्तिक को आजमाया और उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन अभी भी देश में धोनी से बेहतर विकेटकीपर कोई नहीं है.”

“हाँ हम इस समय और भी युवा विकेटकीपरों को आजमा रहे है. जिसमें हमारे पास इस समय 6 खिलाड़ी है और उन्हें ए टीम में खेलने का मौका दिया जा रहा है ताकि वे खुद को अगले लेवल के लिए तैयार कर सके.”

Advertisement