‘WTC फाइनल जीतने के लिए इंडिया के पास बड़ा मौका है…’- ऑस्ट्रेलिया को छोड़ भारत के सपोर्ट में उतरे एरोन फिंच

WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

Advertisement

Aaron Finch (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। लेकिन चौथा टेस्ट मैच जीतने से पहले ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई थी। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में WTC  फाइनल खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

दोनों ही टीमों को इस वक्त फाइनल के लिए दिग्गज क्रिकेटर्स से सुझाव मिल रहे हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरा WTC फाइनल खेलने के लिए तैयार है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मात देने वाली है।

इंडिया के पास शानदार तेज गेंदबाजी क्रम है- एरोन फिंच

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस साल होने वाले WTC फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया बड़ा आत्मविश्वास और मजबूत टीम लेकर उतरने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच को लगता है कि इतिहास वापस से नहीं दोहराया जाएगा भारत ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल जीत सकती है।

हिंदुस्तान टाइम्स पर बात करते हुए एरोन फिंच ने बताया, ‘मुझे पता नहीं है कि हार्दिक पांडया की टेस्ट मैचों को लेकर क्या योजना है। लेकिन जब अप शमी, उमेश और सिराज को देखें तो इनके पास शानदार तेज गेंदबाजी क्रम है। सिराज इस वक्त वर्ल्ड के टॉप गेंदबाजों में से एक है। वह गेंद को शानदार तरीके से स्विंग करवाते हैं। उन्होंने पिछली बार इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया था। जिसके लिहाज से WTC  फाइनल में टीम इंडिया के पास बड़ा मौका है।’

ऑस्ट्रेलिया तीन स्पिनर के साथ नहीं जाएगी- एरोन फिंच

एरोन फिंच ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लान को लेकर भी बात की। साथ ही एरोन फिंच का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज को 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर सकती थी।

एरोन फिंच ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया (WTC फाइनल) में तीन स्पिनर्स के साथ खेलना पसंद करेगी। वह सीरीज को 2-1 से जीत सकते थे अगर वो दिल्ली टेस्ट मैच में और अच्छा खेल दिखाते।’

Advertisement