'भारत को जसप्रीत बुमराह से परे सोचना होगा', न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले सबा करीम का चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत को जसप्रीत बुमराह से परे सोचना होगा’, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले सबा करीम का चौंकाने वाला बयान

सितंबर 2022 में भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आए थे बुमराह

Jasprit Bumrah and Saba Karim (Image Credit- Twitter)
Jasprit Bumrah and Saba Karim (Image Credit- Twitter)

कोलकाता में दूसरे वनडे मैच जीतने के बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी जीत लिया है। भारत इस समय सीरीज में 2-0 से आगे है और दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी को ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम इंडिया को अब जसप्रीत बुमराह से परे सोचना चाहिए। बता दें कि पिछले कुछ समय से स्टार तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं।

गौरतलब है कि इंजरी के कारण बुमराह टी-20 विश्व कप, न्यूजीलैंड व बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। तो वहीं दूसरी तरफ वह श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए थे, लेकिन एक बार फिर पूरी तरह फिट न होने के कारण वह इस सीरीज से भी बाहर हो गए।

सबा करीम का जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने इंडिया न्यूज पर याॅर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। सबा करीम ने कहा, भारत को बुमराह से आगे सोचना होगा। अगर वह फिट होते हैं तो यह बोनस होगा।

सबा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, हमें एक गेंदबाजी यूनिट तैयार करने की जरूरत है चाहे यह वनडे हो या टेस्ट। अगर बुमराह उपलब्ध नहीं हैं तो भारत को इस यूनिट से फायदा होगा।

वहीं आपको जसप्रीत बुमराह के बारे में बताएं तो वह आखिरी बार भारत के लिए सितंबर 2022 में इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नजर आए थे। दूसरी तरफ बुमराह की फिटनेस को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर पर गौर करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले कुछ मैचों से बाहर बैठ सकते हैं।

close whatsapp