भारतीय टीम इस साल खेल सकती है इस टीम के खिलाफ अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच बीसीसीआई कर रही विचार

Advertisement

Greater Noida. (Photo by MONEY SHARMA/AFP/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मिल रही एक खबर के अनुसर भारतीय टीम बहुत जल्द ही अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेल सकती है. इस साल वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर आना है उस समय एक एक टेस्ट मैच मैच दिन-रात का खेला जा सकता है. सयेद सबा करीम बीसीसीआई में क्रिकेट ऑपरेशन के जरनल मैनेजर ने कहा कि बीसीसीआई डे-नाईट टेस्ट मैच का प्रयोग करना चाहती है जबसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में इसकी सफलता को देखा है.

Advertisement
Advertisement

टेस्ट मैच को बचाने की कोशिश

वेस्टइंडीज टीम के इस साल अक्टूबर दौरे के दौरान तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान कोई एक टेस्ट मैच दिन – रात का खेला जा सकता है. इस दौरे पर वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट सीरीज के अलावा पांच मैच की वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच खेलना है. इस दिन – रात टेस्ट मैच का सुझाव आईसीसी ने दिया था जिसके पीछे की वजह टेस्ट क्रिकेट को बचाना था क्योंकी फैन्स इसे देखने में अधिक रूचि नहीं दिखा रहे थे. सामान्य टेस्ट मैच और दिन-रात टेस्ट मैच में समय के साथ उसमे प्रयोग होने वाली गेंद में भी काफी अंतर होता है. जिसमे एक सामान्य टेस्ट मैच में लाल गेंद का प्रयोग होता है तो दिन – रात के टेस्ट मैच में पिंक गेंद का प्रयोग होता है.

दूसरे देश इसका लाभ ले रहे है

सयेद सबा करीम ने इस दिन – रात टेस्ट मैच के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बोलते हुए कहा कि “इस टेस्ट मैच को कराने के पीछे एक काफी मजबूत कारण है. यदि आप इसे वैश्विक तौर पर देखे तो दूसरे देशों ने इस दिन – रात के टेस्ट मैच को काफी अच्छी तरह से अपनाया है और उन्हें इसके परिणाम भी काफी बेहतर मिले है क्योंकी फैन्स इस टेस्ट मैच को देखने के लिए मैदान में काफी अच्छी संख्या में पहुंचे है.”

आईसीसी भी इसका सुझाव देती है\

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए करीम ने कहा कि “आईसीसी ने भी अपने एक बयान को जारी करते हुए कहा था कि हम सबको साथ में बैठकर इस बात की चर्चा करनी चाहिए कि किस तरह से हम टेस्ट क्रिकेट को बचा सकते है जिसमे दिन – रात का टेस्ट मैच कराने का सबसे बड़ा सुझाव सभी ने दिया था.”

Advertisement