IRE vs IND: भारतीय गेंदबाजों ने पहले टी-20 में किया काफी अच्छा प्रदर्शन, टीम को जीत के लिए 140 रनों की जरूरत

भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

Advertisement

IRE vs IND (Pic Source-Twitter)

इस समय डबलिन के द विलेज में आयरलैंड और भारत के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह का यह फैसला अभी तक काफी सफल साबित हुआ है। आयरलैंड ने इस पहले टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए 140 रनों की जरूरत है। भारतीय टीम की ओर से सभी गेंदबाजों ने इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

आयरलैंड टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और उनके दो महत्वपूर्ण विकेट मैच के पहले ही ओवर में गिर गए। टीम की ओर से बैरी मैकार्थी ने 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा मार्क अडेयर ने 16 गेंद में दो चौक की मदद से 16 रनों का योगदान दिया। कर्टिस कैम्फर ने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रवि बिश्नोई ने भी इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देखकर दो विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट हासिल किया।

भारत को पहला टी-20 मैच जीतने के लिए 140 रनों की दरकार

भारतीय टीम को अगर पहले टी-20 मैच जीतना है तो उन्हें 140 रन बनाने होंगे। टीम के गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया है, अब बल्लेबाजों को अपना काम अच्छी तरह से निभाना होगा।

बता दें, इस मैच में रिंकू सिंह ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है और वो इसमें अच्छी बल्लेबाजी करने को देख रहे होंगे। आयरलैंड के खिलाफ अभी तक भारतीय टीम ने 5 टी-20 मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है।

 

Advertisement