दूसरे मैच में बदल जाएंगे हालात, न्यूजीलैंड कर सकती है जबरदस्त वापसी, ऐसी होगी भारतीय टीम

Advertisement

team india (photo by bcci/twitter)

भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में जबरदस्त जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है। 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को माउंट माउंगनुई में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

पहले मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। मेजबान टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को पढ़ने में विफल रहे और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बहरहाल इस मैच में करारी हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम जोरदार वापसी करेगी। यह टीम की तासीर भी है।

मैच के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा भी था कि सनलाइट कम होने की वजह से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में सफल रहे। अगर मेजबान टीम को सीरीज में वापसी करना है तो उसे अगले मैच में शानदार टीम गेम दिखाना होगा।

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सीरीज के अंतिम 2 मैच नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। टीम में कोई अतिरिक्त खिलाड़ी भी शामिल नहीं किया गया। इस मैच के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया जा सकता है। भारतीय गेंदबाजों ने नेपियर में कमाल की गेंदबाजी की थी, ऐसे में कोहली दूसरे वनडे में भी इसी संयोजन के साथ खेलने उतरेंगे।

newzealand cricket team (image source: twitter)

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम अपनी अंतिम एकादश में कई बड़े बदलाव करेगी। इस मैच में कोलिन डी ग्रेंडहोमे और ईश सोढ़ी को हैनरी निकोलस और डग ब्रैसवेल के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है।

पिच रिपोर्ट : माउंट माउंगनुई के बे ओवल ग्राउंड में बल्लेबाजों का दबदबा रहने की संभावना है। इस पिच पर अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं सभी हाई स्कोरिंग ही रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी। हालांकि मौसम गर्म बना रहेगा और वजह से खिलाड़ियों को कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। 2007 में बने इस खूबसूरत क्रिकेट ग्राउंड में 10 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडु, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन : मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनेर, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Advertisement