राहुल द्रविड़ की सलाह पर इस काउंटी टीम से जुड़े अर्शदीप सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल द्रविड़ की सलाह पर इस काउंटी टीम से जुड़े अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह केंट का प्रतिनिधित्व करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।

Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter)
Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter)

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2023 सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अर्शदीप जॉर्ज लिंडे और केन रिचर्डसन के बाद आगामी घरेलू सीजन के लिए केंट द्वारा साइन किए गए तीसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।

केंट काउंटी क्रिकेट क्लब ने 17 मार्च को एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में अर्शदीप सिंह को साइन करने की पुष्टि की। बाएं-हाथ का यह स्विंग गेंदबाज केंट के लिए आगामी काउंटी चैम्पियनशिप 2023 में जून और जुलाई में पांच मैच खेलेगा। अर्शदीप एलवी = इंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप 2023 में सरे और वारविकशायर के खिलाफ घरेलू मैचों के लिए जबकि नॉर्थम्पटनशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर के खिलाफ अवे मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा।

मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं: अर्शदीप सिंह

इस बीच, अर्शदीप सिंह ने केंट के साथ जुड़ने पर कहा: “मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने कौशल में सुधार करना जारी रखता हूं। राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि इस क्लब का कितना महान इतिहास है। मैं केंट के सदस्यों और समर्थकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।”

वहीं, केंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने कहा: “हम इस समर पांच मैचों के लिए अर्शदीप सिंह जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ जुड़कर खुश हैं। उसका कौशल सीमित ओवरों के क्रिकेट में वर्ल्ड क्लास है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वह काउंटी चैंपियनशिप में लाल गेंद के साथ अपने उस कौशल का उपयोग करने में सक्षम होगा।”

आपको बता दें, अर्शदीप सिंह ने अब तक सात प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें तेज गेंदबाज ने 25 विकेट लिए हैं। बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 26 T20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 17.78 की औसत और 8.39 की इकॉनमी से 41 विकेट लिए हैं, जबकि उन्होंने तीन ODI मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है।

close whatsapp