सिद्धार्थ कॉल ने तो अब टीम इंडिया और BCCI के खिलाफ ही बोलना शुरू कर दिया

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे सिद्धार्थ कॉल।

Advertisement

Siddharth Kaul of Sunrisers Hyderabad. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कॉल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ समय में सिद्धार्थ ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने विराट कोहली के साथ साल 2008 में अंडर 19 विश्वकप भी जीता था। लेकिन सिद्धार्थ को कभी भी भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिले, जिस वजह से वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को बहुत आगे नहीं ले जा पाए।

Advertisement
Advertisement

हालांकि अब जब उन्हें भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली तो उन्होंने इसको लेकर अपना दर्द बयां किया है और साथ ही में BCCI के खिलाफ भी बोलना शुरू कर दिया है। सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि घरेलू क्रिकेट को भी आईपीएल के जितना महत्त्व मिलनी चाहिए। इसके साथ ही में उन्होंने काफी कुछ कहा है।

टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद छलका सिद्धार्थ कॉल का दर्द

स्पोर्ट्स यारी यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सिद्धार्थ कॉल ने कहा कि, “घरेलू क्रिकेट पैमाना होना चाहिए क्योंकि कुछ खिलाड़ी जो आईपीएल नहीं खेलते हैं उनका अच्छा प्रदर्शन होता है। वो किसी दौरे का हिस्सा नहीं बन पाते। मैं अभी क्वारंटीन हूं नहीं तो मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा होता। यदि आप मेरा पिछले साल का ट्रेक रिकॉर्ड देखेंगे तो मैंने पांच मैच खेले और 28 विकेट लिए।

इनमें से तीन बार एक पारी में पांच विकेट और एक हैट्रिक शामिल थी। टर्निंग ट्रेक पर मैंने दो पांच विकेट हॉल लिए हैं। एक बार ऐसा हरी घास वाली पिच पर किया था। फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया, मुझे इंडिया ए के लिए भी नहीं चुना गया।”

कॉल ने आगे कहा कि, “मेरा काम प्रदर्शन करना है। यदि मैं ऐसा करता हूं तो मुझे संतुष्टि रहेगी कि मैंने अपना काम किया। मुझे चुनना या नहीं चुनना सेलेक्टर्स का काम है। मैं यह जानकर खुश रहूंगा कि मैंने अपना काम किया। हां, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तब आप आलोचना कीजिए। मैं लगातार खेलता रहूंगा और मैं टीम इंडिया में अपने खेल के दम पर ही जगह बनाऊंगा।

मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, न ही कई शुभचिंतक है जो मेरा पक्ष लेने को कहे। जब मैं प्रदर्शन कर रहा था तब किसी ने नहीं कहा कि सिद्धार्थ कौल को देखिए। मेरे बारे में कोई बात नहीं हुई थी। मैंने अच्छा खेल दिखाया तब ही मुझे इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था।” बता दें कि कॉल भारत के लिए तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में खेला था।

Advertisement