2023-24 के एशियन क्रिकेटिंग कैलेंडर की हुई घोषणा, आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में - क्रिकट्रैकर हिंदी

2023-24 के एशियन क्रिकेटिंग कैलेंडर की हुई घोषणा, आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

2023 शेड्यूल्ड की शुरुआत पुरुषों के 50 ओवर चैलेंजर्स कप से होगी जो फरवरी में खेला जाएगा।

India and Pakistan (Image Credit- 2022)
India and Pakistan (Image Credit- 2022)

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने महाद्वीप में क्रिकेट खेलने वाले देशों का 2023-24 का कैलेंडर तैयार किया है। 2023 शेड्यूल्ड की शुरुआत पुरुषों के 50 ओवर चैलेंजर्स कप से होगी जो फरवरी में खेला जाएगा। इसके बाद पुरुषों के अंडर-16 क्षेत्रीय टूर्नामेंट, पुरुषों का प्रीमियर कप, महिला टी-20 इमर्जिंग टीम, एशिया कप और भी कई टूर्नामेंटों का शेड्यूल जारी किया गया है।

2023 का अंत पुरुषों के अंडर-19 एशिया कप से होगा जो दिसंबर में खेला जाएगा। बता दें, पुरुषों का वनडे एशिया कप सितंबर में होगा और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जय शाह ने इस शानदार टूर्नामेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

शाह की माने तो इस बेहतरीन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होगा। 2024 कैलेंडर की बात की जाए तो इसकी शुरुआत फरवरी में होने वाले पुरुषों के टी-20 चैलेंजर्स कप से होगी और यह संपन्न दिसंबर में होने वाले पुरुषों के टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप से होगा।

ये रहा 2023-24 का पूरा एशियन क्रिकेट कैलेंडर:

इस शेड्यूल के बाहर आते ही अब काफी बड़े मुद्दों को लेकर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जय शाह ने यह बात पहले ही कह दी थी कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाता है तो भारत वहां नहीं जाएगी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने जय शाह के इस बयान की जमकर आलोचना की थी।

यही नहीं उस समय के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी यह बयान दिया था कि अगर भारत एशिया कप 2023 को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो उनका देश भी ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 को खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा।

WION के मुताबिक रमीज राजा ने कहा था कि, ‘लीडरशिप क्या है? जब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान से एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए कहा था तो भारत ने कहा कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे और इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू में शिफ्ट किया जाए। क्या हम सब भारत के नौकर रहेंगे, क्योंकि वो एक वर्ल्ड पावर है अपने हिसाब से। क्या हम हर चीज उनकी मानते जाएंगे?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अगर भारत पाकिस्तान नहीं आती है एशिया कप 2023 को खेलने के लिए तो, पाकिस्तान भी ICC वर्ल्ड कप 2023 को खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी।’

close whatsapp