U19 Asia Cup में बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की हार, यूएई-बांग्लादेश के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

अब रविवार को एसीसी U19 एशिया कप के फाइनल में यूएई का सामना बांग्लादेश से होगा।

Advertisement

U19 Asia Cup (Image Credit- Twitter X)

अंडर-19 एशिया कप 2023 में शुक्रवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल के बाद फाइनल खेलने वाली टीमों के नाम सामने आ गए हैं। जहां पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को यूएई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत को मात दी। इस तरह यूएई U19 एसीसी इवेंट फाइनल में जगह बनाने वाली पहली एसोसिएट टीम बन गई है।

Advertisement
Advertisement

पहले सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 193 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 182 रनों पर ही सिमट गई और यूएई ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत लिया।

पाकिस्तान के लिए कप्तान साद बेग ने 50 रन, जबकि अजवान अवैस ने 41 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। यूएई की ओर से अयमन अहमद और हार्दिक पाई ने 2-2 विकेट चटकाए।

दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 42.4 ओवर में 188 का स्कोर ही बना सकी। भारत के लिए मुरगन अभिषेक ने सर्वाधिक 62 रन बनाए, जबकि मुशीर खान ने 50 रनों की पारी खेली। 189 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से अरिफुल इस्लाम ने 94 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं अहरार अमीन ने 44 रन बनाए।

पहली एसोसिएट टीम बनी

बता दें कि यूएई अंडर-19 एसीसी इवेंट फाइनल में जगह बनाने वाली पहली एसोसिएट टीम बन गई है। अब रविवार को एसीसी U19 एशिया कप के फाइनल में यूएई का सामना बांग्लादेश से होगा।

7 बार की चैंपियन टीम बाहर

भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप की 7 बार की चैंपियन रही है। 2017/18 को छोड़कर उसने हर बार फाइनल में जगह बनाई है। इस साल टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी।

 

 

Advertisement