श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम 225 के स्कोर पर सिमटी - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम 225 के स्कोर पर सिमटी

भारत की तरफ से इस मैच में 5 खिलाड़ी कर रहे वनडे क्रिकेट में पदार्पण।

Sri Lanka vs India 3rd ODI (Photo Source: Twitter)
Sri Lanka vs India 3rd ODI (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला है। इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन टीम ने 147 के स्कोर तक सिर्फ 3 विकेट ही गंवाए थे, जिसके बाद बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया था।

खेल दुबारा शुरू होने के बाद श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने मैच में अपनी टीम को वापस लाते हुए 195 के स्कोर तक भारतीय टीम के 8 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय और प्रवीण जयाविक्रमे ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं भारत की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने खेली।

भारतीय टीम ने किए 6 बदलाव

शुरुआती 2 मैचों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में 6 बदलाव करने का फैसला किया। इसमें से 5 नए खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी ही हुई थी कि कप्तान धवन को चामिका ने अपना शिकार बना लिया।

इसके बाद पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 102 तक पहुंचाया था कि शॉ 49 के निजी स्कोर पर शनाका का शिकार बन गए। वहीं संजू सैमसन को भी 46 के निजी स्कोर पर सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे जयाविक्रमे का शिकार बन गए।

इस मैच भारतीय टीम का स्कोर जब 147 रन था तो बारिश के कारण खलल पड़ने से मैच करीब 1 घंटे के लिए रोक दिया गया। दुबारा शुरू होने पर दोनों पारियों को 47-47 ओवर करने का फैसला किया गया। लेकिन श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने अपना जलाव दिखाते हुए भारतीय टीम के मध्यक्रम को पूरी तरह से दबाव में ला दिया। जिसके चलते टीम 43.1 ओवरों में 225 रन बनाकर सिमट गई।

यहां पर देखिए ट्विटर प्रतिक्रिया:

 

close whatsapp