अजीत अगरकर ने केएल राहुल को लेकर पूछ लिया बड़ा सवाल, रोहित शर्मा को लेना होगा अहम फैसला

अजित अगरकर ने शिखर धवन के भविष्य पर अनिश्चितता जाहिर की है।

Advertisement

Ajit Agarkar and KL Rahul (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है।

Advertisement
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज़ 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इसके बाद 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी ।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी घरेलू वनडे सीरीज से पहले, भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने टीम के उप-कप्तान केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन के बारे में बात की है। क्योंकि अब शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम में लौट आये हैं और साथ ही कई युवा विकल्प भी शामिल हैं।

भारत करे तय केएल राहुल सलामी बल्लेबाज हैं या मध्यक्रम बल्लेबाज

अजीत अगरकर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को अब तय करना होगा कि केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलेंगे या मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

अजित अगरकर ने भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से पहले स्टार स्पोर्ट्स शो गेम प्लान पर कहा कि भारत को सबसे पहले ये तय करने की जरूरत है कि वे केएल राहुल को एक सलामी बल्लेबाज या मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में खिलाना चाहते हैं। क्योंकि केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में कप्तान थे और उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला और उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। केएल राहुल 4 या 5 नंबर पर वनडे क्रिकेट में सफल बल्लेबाज रहे है और यही वो भूमिका है जहां टीम उन्हें देख रही थी।

उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज ही खिलाना चाहती हैं तो फिर उन्हें अपने फैसले पर टिके रहना होगा और फिर वह रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसलिए, टीम इंडिया का फैसला देखना दिलचस्प होगा क्योंकि शिखर धवन भी टीम में हैं। अजित अगरकर ने शिखर धवन के भविष्य पर अनिश्चितता जाहिर की क्योंकि टीम के पास इशान किशन और ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ी पहले ही हैं।

Advertisement