भारत को बेखौफ होकर क्रिकेट खेलना चाहिए, ट्रॉफी जीते या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता: सौरव गांगुली

गांगुली को लगता है कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने में मदद कर सकती है। 

Advertisement

Team India and Sourav Ganguly (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम की पिछले कुछ समय से आईसीसी टूर्नामेंट्स को न जीत पाने को लेकर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि द्विपक्षीय सीरीज में विरोधी टीमों को धूल चटाने वाली टीम इंडिया बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार फेल साबित हो रही है। जिसके कारण मेन इन ब्लू को फैंस सहित क्रिकेट पंडितो की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं आपको बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, और उसके बाद साल 2013 में चैंपियन ट्राॅफी को अपने नाम किया था। इसके साथ ही साल 2013 से टीम इंडिया एक बार भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई।

हालांकि टीम इंडिया ने इस दौरान कई बार सेमिफाइनल और फाइनल में जगह बनाई लेकिन आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीत पाई। तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत को बैखौफ होकर क्रिकेट खेलना चाहिए भले ही वे आईसीसी ट्राॅफी जीते या नहीं।

सौरव गांगुली की टीम इंडिया को अहम सलाह

बता दें कि स्पोर्ट्स को तक को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए कहा, भारत कभी भी कमजोर टीम नहीं हो सकती। जिस देश के पास इतना टैलेंट हो वो टीम कमजोर नहीं हो सकती है। आपको सच बताऊं तो आधे खिलाड़ियों को खेलने का मौका ही नहीं मिलता है।

गांगुली ने आगे कहा, मैं चाहता हूं कि कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स वर्ल्ड कप तक ये ही टीम बनाए रखें और जब वे वर्ल्ड कप में खेलें तो बिना किसी बात की परवाह किए खेलें। उन्हें बेखौफ होकर क्रिकेट खेलना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वे ट्रॉफी जीतते हैं या नहीं।

Advertisement