कप्तान रोहित शर्मा को बिना मास्क घूमना पड़ा महंगा, हो गया कोरोना - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान रोहित शर्मा को बिना मास्क घूमना पड़ा महंगा, हो गया कोरोना

कप्तान रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें आई थी सामने।

Rohit Sharma (Image Source: Leicestershire/BCCI Twitter)
Rohit Sharma (Image Source: Leicestershire/BCCI Twitter)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, खबर ये है कि हिटमैन कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा है, कप्तान हिटमैन इस वायरस की चपेट में आ गए हैं और उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है।

कब से खेला जाएगा टेस्ट मैच?

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट मैच ही खेलना है, जो पिछले साल की सीरीज का बचा हुआ टेस्ट मैच है और इस टेस्ट का आगाज 1 जुलाई से होगा।

बिना मास्क घूम रहे थे कप्तान रोहित शर्मा

*कप्तान रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें आई थी सामने।
*इन तस्वीरों में बिना मास्क दिखे थे कप्तान रोहित शर्मा।
*इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा फैन्स से भी मिल रहे थे।
*रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने इसे लेकर जताई थी नाराजगी।

कप्तान रोहित से पहले अश्विन को हुआ था कोरोना

*कप्तान रोहित शर्मा से पहले अश्विन को भी हुआ था कोरोना।
*इस कारण अश्विन टीम इंडिया के साथ नहीं आए थे इंग्लैंड।
*लेकिन अब शायद टेस्ट टीम का हिस्सा हो सकते हैं अश्विन।

सीरीज में टीम इंडिया आगे

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया आगे है, साथ ही इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे और इंग्लैंड की कप्तानी जो रूट कर रहे थे। लेकिन अब दोनों ही टीमों के कप्तान बदल दिए गए हैं।

आखिरी टेस्ट के लिए इन खिलाड़ियों तो भेजा है इंग्लैंड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

close whatsapp