भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का नाम बदला, फ़्रीडम होगा नया नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का नाम बदला, फ़्रीडम होगा नया नाम

JOHANNESBURG, SOUTH AFRICA – DECEMBER 18: Virat Kohli of India hits a boundary during day 1 of the 1st Test match between South Africa and India at Bidvest Wanderers Stadium on December 18, 2013 in Johannesburg, South Africa. (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)

साल 2018 के जनवरी महीने में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट सीरीज खेला जाना है. जिसका नाम फ्रीडम सीरीज रखा गया है. साल 1991 में दक्षिण अफ्रीका में खेल अलगाव होने के बाद भारत ने अहम भूमिका निभाई थी. जिसे उस दौर को फ्रेंडशिप सीरीज के तौर पर देखा गया था. दक्षिण अफ्रीका का मानना है भारत रंगभेद का विरोधी है. और फ्रीडम सीरीज दोनों देशों द्वारा आयोजित की जाती है. भारत अहिंसा से मिली जीत को साझा करता है.

5 जनवरी से सीरीज की शुरुआत हो रही है जिसमे 3 टेस्ट , 6 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने है. टेस्ट सीरीज का आगाज 5 जनवरी को केपटाउन में होगा वहीं वनडे सीरीज 1 फरवरी से 16 फरवरी तक खेला जाएगा जिसमें 6 वनडे मैच खेले जाने हैं और टी-20 सीरीज 18 से 24 फरवरी तक खेले जाएंगे.

2018 दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम: 

टेस्ट सीरीज: 5 जनवरी से 9 जनवरी तक न्यूलैंड्स क्रिकेट पार्क केपटाउन. 13 जनवरी से 17 जनवरी तक सुपर स्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन और 24 जनवरी से 28 जनवरी तक वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

वनडे सीरीज: 1 फरवरी डरबन, 4 फरवरी सेंचुरियन, 7 फरवरी केपटाउन, 10 फरवरी जोहान्सबर्ग, 13 फरवरी पोर्ट एलिजाबेथ, 16 फरवरी सेंचुरियन में खेला जाएगा.

T20 सीरीज: 18 फरवरी जॉहन्सबर्ग, 21 फरवरी सेंचुरियन, 24 फरवरी केप टॉउन में खेला जाएगा.

चयनित खिलाड़ी: विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(उप कप्तान),रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.

वही इस टीम में दो खिलाड़ियों ने वापसी की है तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है तो विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल को भी टीम में शामिल किया गया है.

close whatsapp