धोनी के 7 साल और 7 के आंकड़े में छुपा है कामयाबी का राज़, जानिए लकी 7 का कमाल

Advertisement

Team India Twitter

टीम इंडिया ने मेलबर्न वनडे जीतकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय गेंदबाज़ों के सामने कंगारू बल्लेबाज़ पूरी तरह सरेंडर कर गए।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों का सामना डटकर नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक झटके मिलते रहे। जिसके बाद आखिरी वनडे मैच में कंगारू टीम 250 रनों के आंकड़ें को भी नहीं छू पाई।

महेंद्र सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कमाल कर दिया और लगातार 3 मैचों में अर्धशतक लगाकर मैन ऑफ द सीरीज़ का इनाम जीता। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 4 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया। 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 114 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच जिताया।

धोनी का कमाल : एमएस धोनी 2018 में अपनी विफलताओं और सुस्त स्ट्राइक रेट के कारण हाल के दिनों में काफी आलोचनाओं के केंद्र में रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया। धोनी के इस प्रदर्शन में 7 अंक का बड़ा महत्व रहा।

धोनी ने 2011 में अपन पिछला मैं ऑफ द सीरीज़ चुने गए थे और उसके बाद इस सीरीज़ में लगभग 7 साल बाद वे फिर मैन ऑफ द सीरीज़ चुन गए। धोनी का जर्से नंबर भी 7 है और उनका जन्मदिन भी जुलाई की 7 तारीख को आता है। इस तरह धोनी के जीवन में कई 7 अंक का बड़ा महत्व है। लकी 7 में धोनी ने कई सफलताएं अर्जित की हैं।

धोनी ने इस सीरीज़ में 3 मैचों में 193 रन बनाए और 3 अर्धशतक जमाए और दो बार नाबाद रहे। उन्होंने सिडनी वनडे में 51, एडिलेड में नाबाद 55 और मेलबर्न में नाबाद 87 रन बनाए। इस तरह उन्होंने सीरीज़ में 193 की औसत से रन बनाए।

धोनी के करियर में 7 अंक का बड़ा महत्व रहा है। धोनी के इस प्रदर्शन के दम पर वे वर्ल्ड कप टीम के पुख्ता दावेदार बन गए हैं।

Advertisement