24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीम

भारत और पाकिस्तान के साथ उनके ग्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम भी शामिल है।

India vs Pakistan T20I World Cup 2021

यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईसीसी ने पिछले महीने टीमों के ग्रुपों का ऐलान कर दिया था और अब टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल भी जारी किया जा रहा है। इसमें शुरुआती दौर में 8 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी जिसके बाद उन्हें सुपर 12 में जगह दी जाएगी।

मार्च 2021 की आईसीसी टी-20 रैंकिंग के अनुसार टॉप-8 में रहने वाली टीमें सीधे प्रमुख दौर के लिए क्वालीफाइ कर चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है जिसके बाद से सभी फैंस को 2 पड़ोसी देशों के बीच भिड़ंत की तारीख का इंतजार था।

अब इस मैच की तारीख को लेकर भी ऐलान कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर को क्रिकेट के इस मेगा इवेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगी। वहीं, पूरे टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा।

कुछ मैच ओमान में भी खेले जायेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों का आयोजन भी यूएई में होना है, जिसका फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके चलते टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड के कुछ मैच ओमान में भी कराने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई जिसे आयोजन के अधिकार हासिल हैं, वह ओमान में कुछ ग्रुप मैच कराने की तैयारी कर रही है।

वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास को लेकर बात की जाए तो पाक टीम किसी भी वर्ल्ड कप इवेंट में भारत को मात नहीं दे सकी है। हालांकि, हर बार दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टीवी से बिल्कुल भी नहीं हटती। इससे पहले दोनों टीमों की आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर भिड़ंत साल 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी।

close whatsapp