भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया: ग्रीम स्मिथ

सिर्फ 5 या 6 देश ऐसे होंगे जो आगे भी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे: ग्रीम स्मिथ

Advertisement

Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)

विराट कोहली के नेतृत्व में भारत टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर जहां भी टेस्ट क्रिकेट खेला वहां अपना दबदबा बनाया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारतीय टीम की प्रशंसा की है। उनका मानना है कि टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया।

Advertisement
Advertisement

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, ‘सिर्फ 5 या 6 देश ऐसे होंगे जो आगे भी इस प्रारूप में मुकाबले खेलते रहेंगे। उनके मुताबिक अगर भविष्य में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है तो इस खेल में भी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी।

स्मिथ ने कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट में इस समय सिर्फ प्रतिष्ठित राष्ट्र या क्रिकेट खेलने वाले बड़े देश हैं जो योगदान दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लिया। उन्होंने इस प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन आने वाले समय में हमे यह देखने को मिलेगा कि बस 5 या 6 देश ही हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।

CSA टी-20 लीग को लेकर ग्रीम स्मिथ ने कही ये बात

पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या दक्षिण अफ्रीका ने सही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है या नहीं। ग्रीम स्मिथ ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि CSA टी-20 लीग भी उसी समय खेली जानी है और उसपर ध्यान देने के लिए बोर्ड कुछ भी करने को तैयार है।

स्मिथ ने कहा कि, ‘लोग तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज को गलत तरीके से देख रहे हैं। हां उस समय दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे जरूरी CSA टी-20 लीग हैं क्योंकि यह इसका पहला संस्करण है। हमें पूरे साल के 4 हफ़्तों के लिए इस लीग को महत्वता देनी होगी। अगर हमने ऐसा नहीं किया होता तो शायद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ता।

Advertisement