अब टीम इंडिया की अगली चुनौती न्यूज़ीलैंड को न्यूज़ीलैंड में हराना, क्या जारी रहेगा एक्स्पेरिमेंट, देखिए मैच शेड्यूल - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब टीम इंडिया की अगली चुनौती न्यूज़ीलैंड को न्यूज़ीलैंड में हराना, क्या जारी रहेगा एक्स्पेरिमेंट, देखिए मैच शेड्यूल

india team (Photo Source: Twitter)
india team (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में हराकर इतिहास रच दिया। अब टीम में सामने अगली चुनौती न्यूज़ीलैंड को न्यूज़ीलैंड में हराना है। अब सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि कप्तान विराट कोहली पर लगी हुई कि वह टीम के साथ एक्स्पेरिमेंट करते हुए किस तरह न्यूजीलैंड को मात देते हैं।

वैसे न्यूज़ीलैड में मौसम के हिसाब से खुद का ढालना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में जल्द सामंजस्य बैठाया उस हिसाब से लगता है यहां के माहौल में भी भारतीय टीम आसानी से ढल जाएगी।

कप्तान कोहली पहली बार न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। टीम इंडिया इस समय बेहतरीन लय में हैं। ऐसे में उनके पास न्यूजीलैंड को उसके ही देश में हराने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले होने जा रहे इस दौरे में अगर भारत बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो इससे टीम का मनौबल बहुत बढ़ जाएगा।

कोहली पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह अपनी एक्सपेरिमेंट की नीति आगे भी जारी रखेंगे। वह नहीं चाहते कि उनके गेंदबाजों को कोई पढ़ ले और फिर उन पर अटैक करें। ऑस्ट्रेलिया में खेली गए वनडे सीरीज के तीनों मैच में अलग अलग संयोजन देखने को मिले थे। बहरहाल कोहली के बयान से ऐसा लगता है कि यहां भी सभी मैचों में अलग अलग टीम संयोजन देखने को मिलेगा।

भारत का न्यूजीलैंड दौरे का शेड्‍यूल : टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। दोनों देशों के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 26 जनवरी को माउंट मंगनुई में होगा। तीसरा मैच भी माउंट मंगनुई में ही 28 जनवरी को खेला जाएगा। चौथा मैच 31 जनवरी को हैमिलटन और पांचवां तथा अंतिम मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन में होगा।

6 फरवरी में दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंगटन में होगा। दूसरा मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा और अंतिम मैच 10 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा।

close whatsapp