SAvIND,तीसरा दिन: लंच तक भारत का स्कोर 287/8, कोहली-ईशांत क्रीज पर
अद्यतन - जनवरी 15, 2018 3:59 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भी भारतीय टीम का संघर्ष जारी है। लंच तक भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन है। क्रीज पर कप्तान विराट कोहली(141) और ईशांत शर्मा(0) डटे हुए है। तीसरे दिन लंच तक मेजबान टीम को हार्दिक पांड्या(15) और आर अश्विन(38) और शमी(1) के रूप में 3 सफलताएं हासिल हुई। भारत दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहली पारी में बनाए गए 335 रनों से अभी भी 48 रन पीछे है।
इससे पहले आज तीसरे दिन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली अपने करियर का 21वां टेस्ट शतक जमाया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, उसके थोड़ी देर बाद ही हार्दिक पांड्या(15) ने अपनी लापरवाही से अपना विकेट गंवा दिया। उन्हें फिलेंडर ने सीधे थ्रो पर रनआउट किया। पांड्या के आउट होने के बाद विराट और अश्विन में 71 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद अश्विन भी 38 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए। अश्विन के बाद खेलने उतरे मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर मोर्कल का शिकार बने। इससे पहले भारत ने लोकेश राहुल (10), मुरली विजय (46), चेतेश्वर पुजारा (0), रोहित शर्मा (10) और पार्थिव पटेल (19) के विकेट खो दिए थे।