अंडर 19 स्टार वर्ल्ड चैंपियन अर्चना देवी रवि अश्विन को मानती हैं अपना रोल माॅडल
अपने छोटे से क्रिकेट करियर में अर्चना ने अश्विन से बहुत कुछ सीखा है।
अद्यतन - फरवरी 4, 2023 7:39 अपराह्न

भारतीय अंडर 19 महिला टीम की खिलाड़ी अर्चान देवी भारत में कई युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा बन गई हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि भारत ने 29 जनवरी को फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर वूमेन अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।
साथ ही आपको बता दें कि जिस जगह से वह आती हैं वहां पर कोई क्रिकेट का क भी नहीं जानता है। लेकिन दूसरी तरफ इस महिला क्रिकेटर ने अपने अपने प्रदर्शन से देशवासियों को गर्व करने वाले काफी सारे पल दिए थे।
लेकिन वहीं अर्चना देवी के एक इंटरव्यू की वीडियो बीसीसीआई वूमेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की जिसमें वह अपनी क्रिकेट की जिंदगी के अलावा अपने रोल माॅडल क्रिकेटर रवि अश्विन के बारे में भी बताती हैं।
अश्विन हैं अर्चना के रोल माॅडल
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवि अश्विन को अर्चना देवी अपना रोल माॅडल मानती है। बीसीसीआई वूमेन को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने अश्विन को लेकर कहा, मैं उनकी गेंदबाजी देखती रहती हूं और मैं देखती हूं कि वह अपनी गेंदबाजी को लेकर कितने आत्मविश्वासी हैं। कैसी भी परिस्थिति हो, वह आत्मविश्वास से भरे रहते हैं।
अर्चना ने आगे कहा, इंडिया हमारी फैमिली है और हमने उनको एक तोहफा दिया है। हमारे साथ-साथ पूरा इंडिया हमारे लिए खुश है। हम साउथ अफ्रीका जिस चीज को हासिल करने गए थे, वो हम वहां से करके आए।
मैं क्रिकेट के बारे में जानती भी नहीं थी कि क्रिकेट क्या है, गर्ल्स क्या होता है, बाॅयज क्या होता है। लेकिन इसके बाद मैंने किसी भी परिस्थिति में खेल को खेलना नहीं छोड़ा। हम बहुत खुश हैं और हम गांव से इस मुकाम तक पहुंचे हैं तो हमें देखकर और भी लोग आगे आएंगे।
देंखे अर्चना की वीडियो
From overcoming challenges & winning the ICC Women's #U19T20WorldCup 🙌 🙌
From idolising @ashwinravi99 to getting tips from @imkuldeep18 👌 👌#TeamIndia's Archana Devi discusses all this and more 👍 👍 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽https://t.co/dK1VE8pEx7 pic.twitter.com/4zQECD9FXE
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 4, 2023