IND vs AFG 1st T20I: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर

विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेलेंगे पहला टी20 मैच

Advertisement

Rohit Sharma and Mujeeb Ur Rahman (Image Credit- Twitter X)

एशिया की दो मजबूत टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। गौरतलब है कि इस समय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर हैं। इस सीरीज का पहला मैच कल 12 जनवरी, गुरूवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस मैच में करीब 14 महीने बाद हिटमैन रोहित शर्मा ना सिर्फ खेलते हुए दिखेंगे, बल्कि भारतीय टीम की कमान भी हिटमैन के हाथों में होगी। इसके अलावा इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्सनल कारणों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

हालांकि, इसके बावजूद इस मैच में भारत और अफगान टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं इस मैच के दौरान किन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर:

1. रहमनुल्लाह गुरबाज बनाम अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज इस मैच में उनकी टीम के लिए ओपनिंग करने आएंगे। तो वहीं हाल में ही वह यूएई के खिलाफ हुई सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। शारजाह में हुए एक मुकाबले में उन्होंने 52 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

दूसरी ओर, भारत की ओर से मैच में गेंदबाजी की शुरूआत अर्शदीप सिंह कर सकते हैं। अर्शदीप एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, तो अर्शदीप एक बाएं हाथ के गेंदबाज। जिन्होंने भारत के लिए 42 टी20 मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इस हिसाब से दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Page 1 / 2
Next

Advertisement