भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच के पहले दिन फैन्स ने ट्विटर पर इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

Murali Vijay
Murali Vijay. (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 14 जून 2018 की तारीख उनके क्रिकेट जीवन की स्वर्णिम दिन माना जायेगा क्योंकि टीम आज पहली बार सफेद कपड़ो में पहली बार अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का मजा उन्हें पहले दिन देखने को मिला जहाँ उन्हें यह एहसास धवन और विजय ने खेल के पहले सेशन में ही करा दिया था.

भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुरली विजय ने टीम को एक शानदार शुरुआत देने का काम किया और पहले विकेट के लिए 168 रनों की शानदार साझेदारी जिसमें धवन ने 107 रनों की शानदार पारी खेलकर अंतर्राष्ट्रीय करियर का 7 वां शतक पूरा किया.

धवन का विकेट यामिन अहमदजई ने निकालकर टीम को पहली सफलता दिलाने का काम किया. इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गएँ लोकेश राहुल ने भी दबाव कम नहीं होने दिया और विजय के साथ पारी को आगे बढाने का कम किया. मैच में 2 बार बारिश की वजह से खलल पड़ने की वजह से रनों की गति में थोड़ा सा विराम जरुर लगा लेकिन विजय ने अपने करियर का 12 वां शतक जमा दिया और 105 रन बनाकर आउट हो गयें वहीँ राहुल भी एक बड़ी पारी खेलने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वह 54 रन बनाकर आउट हो गयें.

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाजों को आउट करके मैच में जरुर वापसी की जिसमें पुजारा और रहाणे के रूप में 2 बड़े विकेट शामिल थे. इसके अलावा लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर रन आउट हो गएँ. अफगानिस्तान को आखिरी सेशन में वापसी राशिद और मुजीब ने अच्छी गेंदबाजी करके कराई. दिन का खेल खतम होने तक भारतीय टीम ने 347 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/imdhoni7/status/1007241297680326656

https://twitter.com/Yadav_Hitesh_/status/1007241259843375104

https://twitter.com/AnuRadha9082/status/1007241175080656897

https://twitter.com/VikiDhiman/status/1007237346423533569

https://twitter.com/Zeushope/status/1007237075375030272

https://twitter.com/DennisCricket_/status/1007236520787390466

close whatsapp