रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से चोटिल होने के कारण हुए बाहर

Advertisement

Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम को अगले महीने अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. एल्किन उससे पहले भारतीय टीम को एक और झटका लग गया जो विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा के रूप में लगा वह अब इस टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisement
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान उन्हें ऊँगली में चोट लग गयीं थी, जिसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच से भी बाहर बैठना पड़ा था. अब साहा को अपनी चोट ठीक करने के लिए कम से कम 6 हफ़्तों के आराम की सलाह दी गयीं है.

फ्रेंचाइजी ने साहा की चोट के बारे में बीसीसीआई को जानकारी दी फाइनल मैच से पहले. यदि साहा अपनी चोट से 6 हफ़्तों में उबार जाते है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज से बाहर नहीं बैठना पड़ेगा. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से बर्मिंघम में खेलना है.

साहा का अंगूठा टूटा

बीसीसीआई ने इंडियन एक्सप्रेस से साहा की चोट के बारे बताया जिसमें बताया जब रिद्धिमान साहा कोलकाता के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान शिवम मावी की गेंद को खेलने जा रहे थे तो उनका अंगूठा टूट गया और चयनकर्ता बहुत जल्द उनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी का ऐलान जल्द करेंगे.

“साहा को मेडिकल टीम ने 6 हफ़्तों के आराम की सलाह दी है क्योंकि उनके अंगूठे को सही होने में अभी 5 से 6 हफ़्तों का समय लगेगा. वह कोलकाता के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में बल्लेबाजी के दौरान अपने अंगूठे को चोटिल कर बैठे थे जिस वजह से उन्हें फाइनल में चेन्नई के खिलाफ बाहर बैठना पड़ा था. बीसीसीआई जल्द ही साहा की जगह पर दूसरे खिलाड़ी का नाम जारी कर देगी.”

पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक में से किसी एक खिलाड़ी को साहा की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है. ये दोनों उस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे जब साहा पहले टेस्ट मैच के चोटिल होकर बाहर हो गयें थे.

Advertisement