जीत के बाद दूसरे वनडे में बदल सकती है भारतीय टीम, ऐसा रहेगा प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

जीत के बाद दूसरे वनडे में बदल सकती है भारतीय टीम, ऐसा रहेगा प्लेइंग इलेवन

team india (photo by BCCI/twitter)
team india (photo by BCCI/twitter)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। हैदराबाद में खेले गये पहले मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में भारत के जीत की पटकथा महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने लिखी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि जरूरत पड़ने पर भारत का मिडिल आर्डर भी स्थितियों को संभाल सकता है। लेकिन अभी यह सीरीज का पहला मैच समाप्त हुआ है। अभी चार मैच और बाकी हैं। ये सीरीज भारत के लिए विश्व कप से पहले की अंतिम सीरीज है। इसलिए टीम मैनेजमेंट इसी सीरीज में सारे एक्सपेरीमेंट करके विश्व कप के लिए अपनी टीम को ठोंक बजाकर देखना चाहता है। इसलिए पिछले मैच में जीत के बाद भी दूसरे वनडे मैच के लिए टीम में कई बदलाव किये जा सकते हैं।

परखे जाएंगे कई खिलाड़ी

सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में होने जा रहा है। इस मैच के लिए भारत ने बदले माहौल और परिस्थितियों को देखते हुए अपनी तैयारियोंं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस पिच पर कौन सा खिलाड़ी अधिक कारगर साबित हो सकता है और कौन नहीं, इस पर विचार के बाद टीम मैनेजमेंट ने संभावनाओं के आधार पर खिलाड़ियों का चयन कर लिया है।

शिखर धवन की जगह पर केएल राहुल को मिलेगा मौका

भारत की ओर से संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में कहा जा रहा है कि पिछले मैच में फ्लाप रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को एकबार फिर ड्रॉप किया जा सकता है। इस बार रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आयेंगे। हालांकि शिखर धवन के जल्द आउट होने के साथ ही रोहित शर्मा भी हैदराबाद वनडे मेंं संघर्ष करते नजर आये थे। उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए मुश्किल से 37 रन बना पाए थे। शिखर धवन जहां पिछले मैचों में नाकाम साबित हुए हैं वहीं राहुल ने अच्छा खेल दिखाया है। इसलिए राहुल को टीम में लिया जा सकता है।

मिडिल आर्डर पर जताया गया पूरा भरोसा

मिडिल आर्डर में किसी तरह के बदलाव के संकेत अभी तक नहीं मिले हैं। पहला वनडे मैच को जिताने वाले मिडिल आर्डर पर टीम ने पूरा भरोसा जताया है और कप्तान विराट कोहली, अम्बाती रायडू के साथ महेन्द्र सिंह धोनी को फिर से उतारा जाएगा। साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी अपनी गेम फिनिशर की भूमिका को निभाकर टीम को फिर जितायेंगे। हां यह जरूर देखा गया है कि पिछले कुछ मैचों में कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 से 50 रनों के बीच पहुंचते ही लड़खड़ा जाते हैं लेकि न अब उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।

हार्दिक पांडया की गैरहाजिरी में इनको मिल सकता है लाभ

अम्बाती रायडू की निरंतरता में भले ही कमी हो लेकिन उन्हें विश्व कप की टीम का चार नंबर का बल्लेबाज माना जा रहा है। वह आगामी मैचों में अपना प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट की चिंताओं को दूर करते नजर आ सकते हैं। धोनी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा क्योंकि वह अपनी जिम्मेदारी को स्वीकारते हुए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनकी यही भूमिका विश्व कप में भारत को सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी। केदार जाधव ने पिछले मैच में मैच जिताऊ प्रदर्शन करके अपना दावा पक्का कर लिया है। हार्दिक पांडया की गैरमौजूदगी में विजय शंकर और रवीन्द्र जडेजा को लाभ मिल सकता है।

बॉलरों में किया जा सकता है नया एक्सपेरीमेंट

टीम में गेंदबाजों का तो जलवा छाया हुआ है। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। सभी की नजरें इनके प्रदर्शन पर लगीं हुर्इं और उनसे यही उम्मीद की जा रही है कि विश्व कप में भी इसी तरह का प्रदर्शन चलता रहे। कुलदीप यादव को टी20 में रेस्ट दिया गया था। लेकिन उन्हें पहले वनडे मैच में खिलाया गया। हालांकि रोटेशन प्रणाली के तहत उनकी जगह पर युजवेंद्र चहल को खिलाया जाना चाहिये लेकिन टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में दोनों खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वह विश्व कप की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। वह जसप्रीत बुमराह के साथ अच्छा तालमेल दिखा रहे हैं।

close whatsapp