IND vs AUS: 'हर्षल पटेल के लिए इतना तो बेनिफिट बनता है': सूर्यकुमार यादव ने भारतीय तेज गेंदबाज का दिया था साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ‘हर्षल पटेल के लिए इतना तो बेनिफिट बनता है’: सूर्यकुमार यादव ने भारतीय तेज गेंदबाज का दिया था साथ

सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल को लेकर कहा कि, 'थोड़ा इंजरी से आया है इतना तो बेनिफिट बनता है।'

suryakumar yadav on harshal patel (pic source-twitter)
suryakumar yadav on harshal patel (pic source-twitter)

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 22 सितंबर को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भले ही हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाजी ना की हो लेकिन उनको कम आंकना सही नहीं होगा।

बता दें, पहले टी-20 मुकाबले में हर्षल पटेल ने अपने चार ओवर में 49 रन लुटाए थे। सिर्फ हर्षल की ही नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल की भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर धुलाई की थी। सिर्फ अक्षर पटेल इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधकर रखा था। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मुकाबलों के लिए 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल को लेकर प्रेस से कहा कि, ‘थोड़ा इंजरी से आया है इतना तो बेनिफिट बनता है।’ पटेल की गेंदबाजी वेरिएशन को लेकर सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि, ‘हर्षल पटेल की धीमी गेंदों को पढ़ना सच में काफी मुश्किल है। उनके पास काफी वैरायटी है। मैंने जितना भी उनको नेट्स में खेला है उसको देखकर यह कह सकता हूं कि पटेल को समझना काफी मुश्किल है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत की है और आने वाले समय में वो और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

टीम मुझे जिस भी बल्लेबाजी क्रम में भेजेगी मैं अपना शत प्रतिशत दूंगा: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि वो इस समय अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उनके मुताबिक टीम उन्हें जिस भी बल्लेबाजी क्रम में भेजेगी वो अपना शत-प्रतिशत देंगे।

बता दें, सूर्यकुमार यादव ने 2020 में टी-20 प्रारूप में ओपनिंग, नंबर 3,नंबर 4,नंबर 5 पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 4 पर खेलते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक जड़ा था।

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि, ‘मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता हूं। अभी अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है, लेकिन तैयारी काफी अच्छी चल रही है। टीम मुझे जिस भी क्रम में भेजेगी मैं अपना शत-प्रतिशत दूंगा।’

close whatsapp