IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के दौरान कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम, जानिए weather अपडेट

कल से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच।

Advertisement

RGICS, Hyderabad. (Image Source: BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां भारत पिछले 11 साल से अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है, तो वहीं इंग्लैंड भी बेन स्टोक्स की कप्तानी में अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।

Advertisement
Advertisement

ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक सीरीज देखने को मिलेगी। हालांकि मैच शुरू होने से पहले फैंस के मन में एक बड़ा सवाल है और वो ये है कि, हैदराबाद में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या पहले टेस्ट में बारिश विलेन बन सकती है? बहरहाल, इस मामले में क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है।

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक जितने भी सीरीज हुए हैं वो काफी रोमांचक रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि दोनों टीमें जीत जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी। ऐसे में पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है और इसलिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

IND vs ENG: कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट में बारिश के आसार नहीं हैं। हैदराबाद में 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच बारिश नहीं होगी। पहले टेस्ट के दौरान हैदराबाद में एवरेज तापमान तकरीबन 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 131 टेस्ट मैचों में, हेड टू हेड रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के पक्ष में रहा। जहां भारत ने अब तक सिर्फ 31 जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड ने अब तक 50 मुकाबले जीते हैं। जबकि 50 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए। अब तक हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 टेस्ट खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया को 4 जीत मिली है। इसके अलावा 1 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: ऐसे हो सकता है Bazball भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सफल

Advertisement