वीडियो: सेमीफाइनल मुकाबले में विराट ने जड़ा गजब का छक्का, जिसने भी देखा वो रह गया हक्का-बक्का

विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Virat Kohli and England Cricket Team (Image Credit- Star Sports Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में 10 नंवबर को टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेंइग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। चोटिल मार्क वुड और डेविड मलान की जगह क्रिस जाॅर्डन और फिल साल्ट को खिलाया है। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने अपनी प्लेंइग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में मैदान पर उतरी सेम टीम को रोहित शर्मा ने खिलाने का फैसला किया है।

विराट कोहली ने लगाया कवर्स के ऊपर से शानदार सिक्स

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया को बहुत जल्दी ही केएल राहुल (5 रन) के रुप में 9 रन के कुल स्कोर पर झटका लगा। इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली आए। पहले कोहली ने क्रीज पर आंख जमाने के लिए कुछ गेंदे खर्च की, लेकिन सैट होने के बाद कोहली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को ऐसा सिक्स लगाया है कि सभी लोग हैरान रह गए है।

विराट कोहली ने वोक्स की गेंद पर कवर के ऊपर से ऐसा सिक्स लगाया है, जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे। बता दें कि कोहली के इस शाॅट का वीडियो स्टार स्पोर्टस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

देंखे वीडियो

कोहली और हार्दिक ने बचाई टीम इंडिया की लाज

इंग्लैंड के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए हैं। एक समय भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन चौथे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने 61 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में मदद की।

मैच में विराट कोहली ने 50 और हार्दिक पांड्या ने 63 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 27 और सूर्यकुमार यादव ने 14 रन बनाए। भारतीय टीम से मिले 169 रनों के लक्ष्य का इंग्लैंड पीछा करने उतरी चुकी है। अब देखने लायक बात होगी कि क्या इस मैच को जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच पाएगी या इंग्लिश टीम इस टोटल को हासिल कर पाकिस्तान के खिलाफ 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेलेगी।

Advertisement