दूसरे टी20 में ऐसी है पिच, दोनों टीमों की प्लेइंंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन
अद्यतन - फरवरी 7, 2019 7:29 अपराह्न

कई महीनों से सफलता के रथ पर सवार भारतीय टीम को उस समय करारा झटका लगा जब बुधवार को वेलिंगटन में खेले गये पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने 80 रन से हरा दिया। अब दूसरा टी20 मैच शुक्रवार को आकलैंड में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज के इस फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें आर-पार की तैयारियों में जुट गई हैं।
भारत की टीम जहां बदला लेकर सीरीज को बराबरी पर रोकना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरा मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दोनों टीमों ने अपने अपने पिछले मैच के प्रदर्शन की समीक्षा करके एकदम परफेक्ट टीम मैदान में उतार कर कड़ी से कड़ी चुनौती देना चाहेंगी। हालांकि अब तक के रिकार्ड में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। नौ मैचों में भारत ने 7 मैच हारे हैं।
पिछली गलतियों को सुधार कर पलटवार करना चाहेगा भारत
पिछले मैच में भारत से प्लेइंग इलेवन के सेलेक्शन में जहां कुछ बड़ी गलतियां हुई हैं, वह उन गलतियों को सुधारना चाहेगा। वहीं न्यूजीलैंड अपनी पिछली बार की धमाकेदार टीम को और धार देने के लिए जेम्स नीशाम को शामिल करना चाहेगी। वहीं विश्व कप से पहले होने वाले प्रत्येक मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
दोनों टीमों के लिए है करो या मरो का सवाल
दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है। विश्व कप से पहले भारत अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा। वहीं न्यूजीलैंड अपने पुराने रिकार्ड को देखते हुए विश्व कप से पहले आॅक्सीजन के रूप में इस सीरीज को देख रहा है। इसलिए वह इसे हर हाल में जीतने की कोशिश करेगा।
पिच का मिजाज इस तरह का रहेगा
ऑकलैंंड की ईडन पार्क के पिच का रिकार्ड यह है कि यहां पर हुए सभी मैचों में अधिकतम स्कोर 188 रनों का रहा है। इसका पीछा करना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए दोनों टीमों की नजरों में यह स्कोर अवश्य ही रहेगा। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आकलैंड के ईडन पार्क में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम को 7 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1,स्टार स्पोर्ट्स 1एचडी,स्टार स्पोर्ट्स 1 हिन्दी और स्टार स्पोर्ट्स वन हिंदी एचडी पर पूरे भारत में होगा।

पिछले पांच मैचों में दोनो टीमों का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ने पिछले पांच मैचों में से दो जीते हैं और तीन हारे हैं। न्यूजीलैंड ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद तीन मैचों में हार पाई है। वहीं भारत ने पिछले पांच मैचों में से चार मैचों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीते फिर एक मैच हारा है और उसके बाद दो मैच फिर जीते हैं। इसलिए भारतीय टीम का मोराल हाई है। यहां पर खेले गये पिछले 6 टी20 मैचों में पहलीपारी का स्कोर 188 रनों का है। लक्ष्य का पीछा करने वाले टीमों में से सिर्फ एक मैच जीता है और पांच गंवाये हैं।
मैच प्रिडिक्शन : जिस तरह का विकेट और रिकॉर्ड है, यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीत सकती है।
दोनों टीमों की ओर से संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम सेफर्ट , कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, मिशेल सेंटनर, डॉग ब्रेसवेल / स्कॉट कुगलेइजन, ईश सोढ़ी। बाहर रहेंगे-कोलिन डी ग्रैंडहोमे, ब्लेयर टिकर।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार। बाहर रहेंगे-खलील अहमद, केदार जाधव, शुभमन गिल, सिद्दार्थ कौल।