रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को पछाड़ा तो भज्जी ने ट्वीट करते हुए उन्हें दी बधाई

अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉम लेथम का विकेट हासिल करने के साथ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

Advertisement

Harbhajan Singh and Ravi Ashwin. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के आखिरी दिन एक नया रिकॉर्ड बना दिया। 35 साल के अश्विन ने जैसे ही कीवी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लेथम का विकेट हासिल किया उसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले इस स्थान पर ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह थे, जिनके नाम पर 417 टेस्ट विकेट दर्ज थे। अपने पूरे करियर के दौरान हरभजन सिंह काफी शानदार दिखे जिसके चलते उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट दर्ज हैं। बता दें कि अश्विन ने यह मुकाम को हासिल करने के लिए 80 टेस्ट मैच खेले।

वहीं दूसरी तरफ हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए। इससे साफतौर पर समझा जा सकता है कि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में खुद की बादशाहत को कायम रखा। और इसी कारण जैसे उन्होंने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कई सारे बधाई संदेश मिल रहे हैं।

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अश्विन को दी बधाई

रविचंद्रन अश्विन ने जैसे हरभजन सिंह के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचे। उसके तुरंत बात हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई देने में अधिक देर नहीं लगाई और ट्वीट करते हुए लिखा कि। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए मेरे भाई को बधाई। लगातार इसी तरह से चमकते रहो।

हरभजन सिंह का यह ट्वीट वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगी। साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले रवि अश्विन ने इस फॉर्मेट में लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में पिछले काफी समय से भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज बने हुए हैं। अब वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले और कपिल देव से ही पीछे हैं। जिसमें कपिल देव का रिकॉर्ड वह जल्द ही तोड़ सकते हैं।

Advertisement