भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट मैच के दौरान IPS अधिकारी असीम अरुण ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पेश किया सभी के लिए उदाहरण

स्टैंड में मौजूद पानी की बोतलें और अन्य कचरे को समेटते नजर आए वहां पर मौजूद सभी लोग।

Advertisement

Asim Arun, Commissioner of Police, Kanpur. (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इस समय कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें पहले दिन के खेल में जहां भारतीय बल्लेबाजों का शानदार दबदबा देखने को मिला तो वहीं कीवी टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच में शानदार वापसी कर ली थी। लेकिन मैदान में इन दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत के अलावा दूसरे दिन के खेल में IPS अधिकारी असीम अरुण ने अपने शानदार कदम से काफी सुर्खियां बटोरी।

Advertisement
Advertisement

दरअसल दिन का खेल खत्म होने के बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सफाई अभियान चलाया जिसमें उनके साथ स्टैंड में मौजूद क्रिकेट फैंस भी ने बखूबी साथ देते हुए सफाई करते हुए कचरे को हटाया। असीम अरुण जहां पानी की बोतले खाली चिप्स के पैकेट्स इत्यादी कचरे को स्टैंड से साफ करते हुए दिखे। इस शानदार कदम का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद काफी तेजी से वायरल होने के बाद असीम अरुण के इस कदम की तारीफ भी जा रही है।

राष्ट्रपति के आह्वान का पालन कर रहे असीम अरुण

अपने इस कदम की सराहना के बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, माननीय राष्ट्रपति जी ने निर्देश दिया है कानपुर नगर को और साफ बनाने के लिए, मुझे खुशी है कि कानपुर नगर वासियों ने आज से ही इसकी ग्रीन पार्क से बड़ी शुरुआत की है।

पुलिस आयुक्त के इस कदम को देखने के साथ स्टैंड में मौजूद कई युवा क्रिकेट फैंस ने भी दिन का खेल खत्म होने के बाद उनका साथ देते हुए सफाई करने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए।

वहीं मैच को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम दूसरे दिन के खेल में अपनी पहली पारी में 345 रन बनाकर सिमट गई जिसमें श्रेयस अय्यर की तरफ से शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का काम किया। इसके अलाव दूसरे दिन का खेल खत्म होने के साथ कीवी टीम अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 129 रन बना चुकी थी।

Advertisement