Asia Cup में कौन पड़ा है किस पर भारी, देखें भारत और पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
एशिया कप में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है।
अद्यतन - सितम्बर 1, 2023 4:11 अपराह्न

एशिया कप 2023 (Asia Cup) का आगाज हो चुका है और अब तक दो मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। वहीं फैन्स को 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। पिछली बार दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी, जहां विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मेन ब्लू ने जीत हासिल की थी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसने 31 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की अहम पारी खेली थी। वहीं विराट कोहली नाबाद 82 रन बनाकर वापस लौटे।
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक हेड टू हेड ( वनडे और T20Is) कुल 16 मुकाबले हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 9 बार पाकिस्तान को हराया है। वहीं 6 मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (India vs Pakistan Head to Head) एशिया कप में (वनडे और T20Is)
- मैच- 16
- भारत- 9
- पाकिस्तान- 6
- बेतीजा- 1
बहरहाल, केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इशान किशन को मौका मिल सकता है। हालांकि, अगर वह खेलते हैं तो किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे यह बड़ा सवाल है? अगर वह बतौर ओपनर खेलते हैं तो फिर शुभमन गिल को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी।
अगर इशान, गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर रोहित शर्मा को मध्य क्रम में आना होगा। वहीं श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर खेलेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी क्रम क्या होती है?
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing XI)-
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें- अगर हम एशिया कप 2023 में भारत से हार भी गए तब भी टीम में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए: अब्दुल रज्जाक