भारत बनाम पाक मैच: आईसीसी ने बीसीसीआई की एक मांग मानी, दूसरी ठुकराई - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम पाक मैच: आईसीसी ने बीसीसीआई की एक मांग मानी, दूसरी ठुकराई

Cricket World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)
Cricket World Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

आगामी 30 मई से इंग्लैंड में आईसीसी विश्व कप के आयोजन की तैयारियां हो रहीं हैं। वहीं पुलवामा के आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की काली छाया विश्व कप में 16 जून को होने वाले मैच पर पड़ने लगी थी लेकिन मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच तनाव कम हो गया है और अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही। अब दोनों देशों के बीच मैच होने के आसार बढ़ गये हैं।

बीसीसीआई ने आईसीसी को क्योंं लिखा था पत्र

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलवामा इलाके में गत 14 फरवरी को किये गये आतंकी हमले के बाद से देश भर में उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने की मांग की थी। इसके अलावा विश्व कप में भारतीय टीम की सुरक्षा की मांग को भी जोरदार तरीके से उठाया था। इस बारे में एक पत्र बीसीसीआई के सीईओ ने आईसीसी को लिखा था।

आईसीसी की बैठक मेंं लिया गया यह फैसला

हाल ही में आईसीसी की दुबई में हुई बैठक में आईसीसी ने विश्व कप के बारे में बीसीसीआई की मांग पर विचार किया और आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आतंकवाद को सरपरस्ती देने के कारण पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किये जाने की मांग को ठुकरा दी। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को राहत देते हुए उसके द्वारा मांगी गई सुरक्षा की मांग को स्वीकार करते हुए यह आश्वासन दिया कि वह बीसीसीआई की इस मांग पर गंभीर है और पूर्ण आश्वासन देता है।

आईसीसी ने इस मांग को दी अपनी प्रमुखता

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि आईसीसी ने अपनी बैठक में बीसीसीआई की पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मां को स्वीकार करने से मना कर दिया है। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत के इस अनुरोध को स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने हमारी विश्व कप में सुरक्षा की मांग को प्रमुखता से लिया है।

पाक के बहिष्कार पर थी क्रिकेटरों में दो राय

पुलवामा हमले के बाद भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह, सौरव गांगुली, अजहरुद्दीन ने विश्व कप में पाकिस्तान के बहिष्कार करने की मांग की थी। लेकिन दूसरी ओर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने इस मैच को खेलने की वकालत की थी और पाकिस्तान को दो अंक न देने की बात कही थी। इस पर सचिन और गावस्कर की आलोचना भी की गई थी।

बोर्ड सरकार का फैसला मानने को तैयार

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 जून को मैनचैस्टर में होगा। बोर्ड अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। बोर्ड का कहना है कि इस मामले में सरकार जो फैसला करेगी बोर्ड उसी को मानने के लिए तैयार है।

close whatsapp