'भारत को लगा है कि वे उन्हें 240-250 पर रोक देंगे' चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की 21 रन की जीत पर वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत को लगा है कि वे उन्हें 240-250 पर रोक देंगे’ चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की 21 रन की जीत पर वसीम जाफर

ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज को किया अपने नाम

Australia Cricket Team and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)
Australia Cricket Team and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच में, टीम इंडिया को मिली 21 रन की हार पर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 22 मार्च, बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था।

जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से 203 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद से 269 रन तक का सफर तय किया और उसके बाद भारत को 248 रनों पर समेट कर मैच को 21 रन से अपने नाम कर लिया। तो वहीं मैच को लेकर वसीम जाफर का मानना है कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने छोटे मौके भुनाए, जिसकी वजह से मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो टाइम आउट पर बड़ा बयान दिया है। जाफर ने कहा- सबसे पहले मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया को 203-7 से 269 तक पहुंचाने में पुछल्ले बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

भारत को लगा कि वे उन्हें 240-250 पर रोक देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केएल राहुल का विकेट महत्वपूर्ण था, मैच में उन्होंने धीमी शुरूआत की, पर खेल के आगे बढ़ने के साथ उन्होंने विकेट लिए। अक्षर पटेल का रन-आउट और विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव को एक ही ओवर में आउट होना मैच का टर्निंग पाॅइंट साबित हुआ। इसलिए, मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया ने छोटे मौंको को भुनाया।

जाफर ने आगे कहा- मैच की शुरूआत में पिच सही थी, क्योंकि यह फ्रेश थी। शुरूआती ओवरों में गेंद अच्छे तरीके से बल्ले पर आई और दोनों बल्लेबाज फाॅर्म थे। लेकिन मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, खासकर हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने।

close whatsapp