SAvsIND दूसरा वनडे: भारत ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी करने का फैसला
अद्यतन - फरवरी 4, 2018 1:42 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका को डरबन में खेले गए पहले वनडे में आसानी से धूल चटाने के बाद विराट कोहली ने सेंचुरियन में दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद मेजबान टीम को पहले बैटिंग का न्यौता दिया है। भारत का पलड़ा पहले वनडे की जीत से ही नहीं, बल्कि और कई कारणों से भी भारी है। अभी तक सिर्फ तीन ही वनडे खेलने वाले एडेन मार्करैम इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने जा रहे हैं।
एक बार फिर फैंस को उम्मीद होगी कि कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से रन बरसाएंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करैम (कप्तान) हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), खाया जोंडो, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, तबरेज शमसी, कैगिसो रबाडा, मॉर्ने मॉर्कल , इमरान ताहिर