भारत बना आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन, ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में 8 विकेट से दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बना आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड चैम्पियन, ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में 8 विकेट से दी मात

U-19 Team World Champion
U-19 Team World Champion(Photo Source: Twitter)

भारतीय अंडर-19 टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप में शुरुआत से लेकर अंत तक अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए चौथा खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की। एक बार फिर भारतीय टीम ने हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया कि क्यों वो वर्ल्ड चैम्पियन बनने की हकदार हैं। बल्लेबाजी में मंजोत कालरा ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में कमलेश नागकोटी का प्रदर्शन 3 विकेट के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा।

आज हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने एकबार फिर बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोनाथन मेरलो ने सर्वाधिक 76 रन बनाए, जबकि परम उप्पल के बल्ले से 34 रन आए।

गेंदबाजी में ईशान पोरेल (2/30), कमलेश नागरकोटी (2/41), शिवा सिंह (2/36), अनुकूल रॉय (2/32) और शिवम मावी (46/1) की गेंदबाजी की बदौलत कंगारू टीम बड़े स्कोर की तलाश में सफल नहीं हो पाई।

217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को ज्यादा परेशामी नहीं हुई। हालांकि टीम को पहला झटका कप्तान पृथ्वी शॉ (29) के रुप में लगा। इसके बाद 31 रन बनाकर शुभमान गिल परम उप्पल की फिरकी से फंस कर बोल्ड हुए। गिल के बाद मंजोत कालरा(101) ने हार्विक देसाई(47) के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा। मंजोत कालरा ने 102 गेंदों में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से रनों की पारी खेली।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में अजेय टीम इंडिया

सर्वाधिक चौथी बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय अंडर-19 टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। सबसे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया। इसके बाद भारत ने दो कमज़ोर विरोधी रहे पपुआ न्यू गिनी को और फिर जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद भारत ने क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को भी पस्त कर दिया। और सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपने चीर प्रतिद्वंदी विरोधी पाकिस्तान को 203 रन से धूल चटाकर शान से फाइनल का टिकट कटा लिया।

 

close whatsapp