भारतीय टीम के ब्लाइंड वर्ल्डकप जीतने के बाद प्रधानमंत्री से लेकर सभी ने ट्विट कर दी बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के ब्लाइंड वर्ल्डकप जीतने के बाद प्रधानमंत्री से लेकर सभी ने ट्विट कर दी बधाई

Indian blind cricket team
Indian blind cricket team. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट के मैदान में यदि भारतीय टीम का कोई चिर प्रतिद्वंदी रहा है तो वो उसका पड़ोसी देश पाकिस्तान जिसके साथ भारत की कोई भी क्रिकेट टीम भिड़े वो जीतना ही चाहेगी और जब बात वर्ल्डकप की हो तो ये और रोमांचक हो जाता है ऐसा ही कुछ भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कर दिया है जिन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का काम किया है.भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की टीम को वर्ल्डकप के फाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है.

पाकिस्तान ने बना दिए थे 308 रन

इस मैच में पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन बना दिए थे जिसके बाद भारतीय टीम जब इस स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम ने 8 विकेट गवाने के बाद इस मैच को जीत लिया था. भारतीय टीम की इस जीत में सुनील रमेश ने शानदार 93 रन की पारी खेली इसके अलावा अजय रेड्डी ने भी 63 रन की पारी खेली जिसके बाद भारतीय टीम ने 1 ओवर पहले इस मैच में जीत हासिल कर ली.

बांग्लादेश को हराया था सेमीफाइनल मैच में

भारतीय टीम ने ये दूसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप जीता है जिसमे उसने पाकिस्तान को ही दूसरी बार भी फाइनल मैच में हराया है इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायीं थी. भारतीय टीम की इस जीत के बाद पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है जिसमे क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर प्रधानमन्त्री और उपराष्ट्रपति भी शामिल है.

यहाँ पर देखिये सभी ने किस तरह टीम को दी बधाई

close whatsapp