मीराबाई चानू ने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दी यह प्रतिक्रिया

वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली मीराबाई चानू दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

Advertisement

Mirabai Chanu. (Photo Source: Twitter)

इस समय दुनियाभर की नजरें टोक्यों ओलंपिक 2020 पर टिकी हुई हैं, जिसकी ओपनिंग सेरेमनी 23 जुलाई को संपन्न होने के बाद भारतीय दल ने गेम्स शुरू होने के पहले दिन काफी शानदार शुरुआत की है। मणिपुर की मीराबाई चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग 49 किलोग्राम वर्ग इवेंट में सिल्वर पदक जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

Advertisement
Advertisement

मीराबाई चानू के रजत पदक जीतने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर देखने को मिल सकती है और देश के प्रधानमंत्री, खेल मंत्री सभी ने ट्वीट करके चानू को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने भी मीराबाई चानू के इतिहास रचने पर अपनी खुशी को ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया।

मीराबाई चानू ने 202 किलोग्राम वजन उठाकर जीता रजत पदक

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गया भारतीय दल कई इवेंट में हिस्सा ले रहा है। वहीं, चानू को लेकर बात की जाए तो चानू ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाया जबकि गोल्ड जीतने वाली चीन की होऊ झीहुई ने कुल 210 किग्रा (94 किग्रा + 116 किग्रा) का भार उठाया।

मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि वह देश के इतिहास में दूसरी ऐसी वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है। इससे पहले साल 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी गेम्स में कांस्य पदक 69 किलोग्राम कैटेगरी में जीता था।

यहां पर देखिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने चानू की उपलब्धी पर दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement