Happy Dipawali: भारतीय क्रिकेट टीम ने परिवार संग मनाई दीपावली, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

Happy Dipawali: भारतीय क्रिकेट टीम ने परिवार संग मनाई दीपावली, देखें वीडियो

बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने परिवार संग दीपावली मनाई है। बता दें कि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी खुश और पारंपरिक पहनावे में नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा, और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नियों संग टीम के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं। बता दें कि यह वीडियो आज 12 नवंबर से एक दिन का पहले का, यानि छोटी दीपावली का है। क्योंकि भारत का आज बड़ी दीपावली वाले दिन जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के साथ आखिरी ग्रुप मैच है।

देखें भारतीय क्रिकेट टीम की ये शानदार वीडियो

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन

तो वहीं आपको जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो मैन इन ब्लू अभी तक अजेय रहे हैं। टीम ने अभी तक लीग स्टेज में खेले गए सभी 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है, और इस वक्त वह अंकतालिका में 16 अंक लिए पहले स्थान पर मौजूद हैं।

दूसरी ओर, टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली सबसे पहली टीम थी, तो वहीं उसका सामना 15 नवंबर को सेमीफाइनल 1 में न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सामना होगा।

हालांकि, इस मैच से पहले आज 12 नवंबर, रविवार को दीपावली के दिन टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाल बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएगी।

ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2023: Dinesh Karthik को मिली तमिलनाडु की कमान, Washington Sundar को करेंगे रिप्लेस

close whatsapp
27 साल के हुए ऋषभ पंत, क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज- महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज- IPL 2025: गुजरात टाइटंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज- IPL 2025: मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: वो 6 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स जिन्हें अनकैप्ड के रूप में किया जाएगा रिटेन विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 27 हजार रन, टूटा तेंदुलकर का रिकॉर्ड IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन