भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी ताजा जानकारी WhatsApp Channels के माध्यम से भी फैंस ले पाएंगे फैंस, पढ़ें पूरी खबर

हाल में ही WhatsApp ऐप में लाया है नया फीचर

Advertisement

Indian cricket team (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल में ही बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने व्हाट्सएप के नए फीचर व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) को जाॅइन कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि हाल में ही 13 सितंबर को व्हाट्सएप ने टेलीग्राम की तर्ज पर व्हाट्सएप चैनल के नाम से एक नया फीचर अपनी ऐप में जोड़ा है, जिसमें फैंस इन चैनल के माध्यम से सेलेब्रेटी, टीम और संगठनों से जुड़ी ताजा जानकारी को बिना किसी दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाए, आसानी से हासिल कर पाएंगे।

दूसरी ओर, अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए कहा है कि इंडियन क्रिकेट टीम ने व्हाट्सएप चैनल फीचर को जाॅइन कर लिया है और टीम से जुड़ी सभी ताजा अपडेट, जानकारी और फोटोज को फैंस व्हाट्सएप पर ही हासिल कर पाएंगे।

देखें बीसीसीआई की यह सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें तो वह इस समय एशिया कप सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश का सामना कर रहे हैं। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही है। साथ ही आपको बता दें भारत के लिए यह मुकाबला मात्र औपचारिकता भर है क्योंकि वह पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुकी है। फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- सितंबर 15- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Advertisement