रोहित शर्मा ने लोनावला में अपनी प्रॉपर्टी को 5.25 करोड़ रुपए में बेचा

भारतीय टीम के लिमिटेड ओवर्स टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने लोनावला स्थित अपनी प्रॉपर्टी को 5.25 करोड़ रुपए में बेच दिया। जिसमें उन्होंने 26 लाख रुपए के स्टांप ड्यूटी भी अदा की है।

Advertisement

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh. (Photo Source: Getty Images and Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा इस समय इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ 4 अगस्त से खेलते हुए दिखाई देंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मिले लगभग 1 महीने से अधिक समय का सदुपयोग करते हुए उन्होंने अपनी लोनावला की प्रॉपर्टी को बेच दिया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल रोहित शर्मा का लोनावला में 6,259 स्क्वायर फुट का घर था, जिसे उन्होंने 5 करोड़ 25 लाख रुपए में बेचा है। इस बिक्री को लेकर दोनों पक्षों के बीच 29 मई को सबकुछ तय हो गया था जिसके बाद 1 जून को डील पूरी कर दी गई। रोहित शर्मा को 26 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी भी चुकानी पड़ी।

रोहित की इस प्रॉपर्टी को सुषमा अशोक सराफ ने खरीदा है। जहां, भारतीय टीम के कई खिलाड़ी घरों को निवेश के तहत खरीदते हैं, वहीं परिवार के साथ छुट्टियों को बिताने के नजरिए से भी वे प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं। रोहित शर्मा का यह घर महाराष्ट्र के पुणे में लोनावला के पास स्थित एक हिल स्टेशन पर था। हालांकि रोहित ने यह प्रॉपर्टी क्यों बेची, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

इंग्लैंड सीरीज में निभा सकते बड़ी भूमिका

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मिले समय का लाभ उठाते हुए भले ही रोहित शर्मा इस समय अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हों लेकिन 34 वर्षीय यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभा सकता है। 4 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज में रोहित टीम में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और उनके कंधों पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

इस सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की शुरुआत भी हो जाएगी जिसमें भारत को एकबार फिर से टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू हालात में बेहद खतरनाक साबित होती है और टेस्ट फॉर्मेट में उनका सामना करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है।

वहीं, रोहित शर्मा को एक टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर विदेशी जमीन पर खुद को साबित करने का इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता। यदि रोहित इस सीरीज में अपने अंदाज में खेलने में कामयाब रहे तो भारतीय टीम के लिए जीत का प्रतिशत काफी बढ़ जाएगा।

Advertisement