'बदल गया जेंटलमैन का खेल हमेशा के लिए': मिताली राज ने प्रेरणादायक ट्वीट के साथ बायोपिक के रिलीज की तारीख बताई - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बदल गया जेंटलमैन का खेल हमेशा के लिए’: मिताली राज ने प्रेरणादायक ट्वीट के साथ बायोपिक के रिलीज की तारीख बताई

मिताली ने अपना वनडे डेब्यू साल 1999 में किया था वहीं झूलन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2002 में खेला था।

Taapsee Pannu as Mithali Raj (Photo Source: Twitter)
Taapsee Pannu as Mithali Raj (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज ने 29 अप्रैल को ट्विटर के जरिए अपनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ की रिलीज डेट साझा की। इस फिल्म में उनका किरदार अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे दिग्गज और महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी मिताली राज ने वनडे डेब्यू साल 1999 में किया था। भारत में महिला क्रिकेट का आज जो एक मुकाम है उसका श्रेय मिताली राज को ही जाता है।

जब से भारतीय महिला टीम ने 2017 में अपना प्रदर्शन दुनिया के सामने रखा है तब से भारतीय महिला क्रिकेट की पहुंच बहुत ऊपर तक हो गई है। भारतीय महिला क्रिकेट के दर्शक और स्पॉन्सर्स तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने का काम मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने किया है। इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से आज तमाम ऐसी लड़कियां हैं जो क्रिकेट में अपना नाम कमाना चाहती हैं। आज तमाम लड़कियों के अंदर ये जज्बा है कि वो ये सपना देख सके और साथ ही पूरा भी कर सके।

मिताली ने अपना वनडे डेब्यू साल 1999 में किया था वहीं झूलन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2002 में खेला था। मिताली राज जहां रन बनाने वहीं झूलन गोस्वामी विकेट लेने की लिस्ट में सबसे ऊपर है और अपने खेल की दिग्गज कही जाती है। दोनों ही महिलाओं ने इतना संघर्ष किया है कि दोनों के ऊपर बायोपिक जरूर बननी चाहिए। फिलहाल मिताली ने 29 अप्रैल को ट्विटर के जरिए अपनी बायोपिक शबाश मिट्ठू की रिलीज डेट साझा की।

एक लड़की के सपने से ज्यादा कोई चीज़ ताकतवर नहीं: मिताली राज

मिताली ने ट्वीट कर लिखा, एक लड़की के सपने से ज्यादा कोई चीज़ ताकतवर नहीं। यह भी एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने बल्ला उठाया और अपने सपने पूरे करने की जिद से दुनिया को यह बता दिया की सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी क्रिकेट खेल सकती हैं। जेंटलमैन का खेल हमेशा के लिए बदल गया। #ShabaashMithu. एक अनसुनी कहानी सिनेमाघरों में 15 जुलाई 2022 को आ रही है।

यही नहीं झूलन गोस्वामी के ऊपर भी एक बायोपिक बन रही है जिसमें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उनकी भूमिका निभाएंगी। इस मूवी का नाम है ‘चकदा एक्सप्रेस’।

close whatsapp