टीम इंडिया के लिए खेल चुके राहुल शर्मा को मिल रही है धमकी, किया जा रहा है ब्लैकमेल
अद्यतन - जनवरी 2, 2018 7:11 अपराह्न
टीम इंडिया के लिए खेल चुके 31 वर्षीय क्रिकेटर राहुल शर्मा लगातार मिल रही धमकियों के कारण बेहद परेशान है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए की है। उनके द्वारा किये गए ट्वीट से सोशल मीडिया में खलबली मच गई है।
कोई शख्स विडीयों अपलोड कर क्रिकेट करियर बरबाद करने की धमकी दे रहा है
राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि “मैं नहीं जानता कि लोंगों को आजकल क्या हो गया है, पैसों के लिए लोग कुछ भी करते है, किसी की जिंदगी महत्वपूर्ण होती है। कोई मुझे बारबार धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है कि वो मेरी विडीयों अपलोड कर देगा। जिससे मेरा क्रिकेटिंग करियर और मेरी जींदगी भी तबाह हो सकती है। भगवान, ऐसे लोगों से मुझे बचाओ।”
https://twitter.com/ImRahulSharma3/status/947839650676146176
विवादों से रहा है नाता, पहले भी फंस चुके है विवाद में
राहुल शर्मा इसके पहले भी विवाद में फंस चुके है। साल 2012 में आईपीएल के दौरान रेव पार्टी में उन पर ड्रग्स लेने का गंभीर आरोप लगा था। बाद में जब उनकी मेडिकल जांच कराई गई तो टेस्ट रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया था।
आईपीएल में राहुल पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयर डेविल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और डेक्कन चार्जर्स जैसी फ्रैंचाइजी के लिए खेल चुके है। 44 आईपीएल मैच खेले राहुल ने 27.15 की औसत से 40 विकेट चटकाए है। लंबे कद काठी के लेग स्पिनर होने के कारण उनकी तुलना दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले से भी की जा चुकी है।
भारत की वनडे और टी20 टीम में मिला था स्थान
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सुर्खियों में आये राहुल को पहली बार 2011 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर मिला था। राहुल ने भारत की ओर से 4 वनडे मैच खेलकर 6 विकेट लिए है। जबकि 2 टी20 मैच में वो सिर्फ 3 विकेट लेने में सफल रहे है।
हालांकि पिछले कुछ वर्षों से उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। साल 2012 के बाद भारतीय टीम में भी उनका चयन नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि इस नये विवाद से राहुल कैसे पीछा छुडा पाते है।