भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विजेता बनाने वाले उन्मुक्त चंद ने सिमरन खोसला के साथ की शादी

उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप खिताब को किया था अपने नाम।

Advertisement

Unmukt Chand (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने वाले उन्मुक्त चंद ने सात फेरे ले लिए हैं। 28 वर्षीय चंद ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था। वर्तमान में वह अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत-ए के पूर्व कप्तान चंद ने कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेला था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। वहीं उनमुक्त ने घरेलू क्रिकेट में भी 10 साल से अधिक का खेला जिसमें उन्हें 67 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका मिला। वहीं उन्मुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया में 2012 आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप में शानदार कप्तानी पारी खेली थी। वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे जिसमें उन्मुक्त ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नाबाद 111 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।

आखिर कौन हैं उनमुक्त चंद की पत्नी

उन्मुक्त चंद की शादी को लेकर बात की जाए तो 21 नवंबर को उन्होंने सिमरन खोसला के साथ सात फेरे लिए जिसमें इस मौके पर उनके करीबी रिश्तेदारों के साथ करीबी दोस्त मौजूद थे। सिमरन को लेकर बात की जाए तो वह एक प्रोफेशनल फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच हैं।

वहीं उन्मुक्त को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद उन्होंने यह साफ किया वह क्रिकेट में अपने भविष्य को आगे अमेरिका में जाकर तलाशेंगे। उनका करियर शुरु में काफी सुर्खियां में रहा लेकिन उसके बाद वह कुछ ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके जिससे उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सके।

अब उन्मुक्त अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली बिग बैश लीग के सीजन में भी खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसमें वह मेलबर्न रेनेगेड्स टीम का हिस्सा हैं। इसकी जानकारी उन्मुक्त ने कुछ समय पहले ही ट्वीट करते हुए दी थी।

Advertisement