धर्मशाला में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरों से गायब दिखा मास्क, तोड़ा कोरोना नियम?

धर्मशाला पहुंचते ही सामने आई टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें।

Advertisement

Team India (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है, वहीं इस सीरीज के बाकी 2 मैच धर्मशाला में आज और कल खेले जाएंगे। इन दोनों मैचों के लिए भारतीय टीम और श्रीलंका टीम कल धर्मशाला पहुंच गई थी, जिसके बाद आज दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। वहीं इस दौरान टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सभी कोरोना नियमों को ताक पर ही रख दिया है।

Advertisement
Advertisement

धर्मशाला में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तोड़े नियम?

भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है और टीम का प्रदर्शन भी शानदार चल रहा है, जहां टीम ने लंका सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया था और मेहमान टीम को पहले टी-20 में 62 रनों से हरा दिया था। वहीं अब धर्मशाला में होने वाले 2 टी-20 मैचों को भी टीम इंडिया जीतकर लंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी कोरोना नियम तोड़ते नजर आए हैं।

*धर्मशाला पहुंचते ही सामने आई टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें।
*कई खिलाड़ी ने ली सेल्फी, तो कई खिलाड़ी ने ग्रुप फोटो भी ली।
*लेकिन इस दौरान किसी भी खिलाड़ी के चेहरे पर नहीं दिखा मास्क।
*कोरोना नियमों के खिलाफ जाकर खिलाड़ी ने क्लिक की तस्वीरें।

यहां देखें कुछ तस्वीरें

टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार हो रहे हैं चोटिल

भले ही टीम इंडिया लगातार मुकाबले जीत रही हो, लेकिन टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जहां पहले केएल राहुल चोटिल हुए, वहीं बाद में लंका सीरीज से एक दम पहले दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। इसी कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है और वो नाम है ऋतुराज गायकवाड़, वहींं उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है।

Advertisement